ग्वालियर पहुंचे PM मोदी, BSF अकादमी में अधिकारियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ग्वालियर पहुंचे PM मोदी, BSF अकादमी में अधिकारियों को करेंगे संबोधित

ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचेंगे

Advertisment

इस सम्मलेन को सम्बोधित करने के लिए पीएम मोदी रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, महापौर विवेक शेजवलकर सहित अन्य ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां से टेकनपुर के लिए रवाना होंगे। 

पीएम वहां होने वाले राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में सात और आठ जनवरी को शिरकत करेंगे

इस वार्षिक कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के आला पुलिस अधिकारी देश की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं और आपस में साझा करते हैं

प्रधानमंत्री पुलिस बल के लिए खास तौर से प्रौद्योगिकी और मानवीय इंटरफेस का जिक्र करते हुए नेतृत्व की अहमियत, व्यवहार कुशलता और सामूहिक प्रशिक्षण पर विशेष बल देते रहे हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी से बाहर सालाना डीजीपी सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री के उस दर्शन के अनुसार हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि ऐसे सम्मेलन न सिर्फ दिल्ली में बल्कि देशभर में आयोजित होने चाहिए। 

इससे पहले पीएम मोदी  2014 में गुवाहाटी, 2015 में गुजरात के कच्छ के रण स्थित धोर्दो में और 2018 में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में संबोधित किया था।

पिछली बैठक के दौरान, सीमा पार आतंकवाद और कट्टरपंथ जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल ग्वालियर पहुंचे।

मध्यप्रदेश के टकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित सम्मेलन के दौरान शनिवार को देशभर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, साइबर आतंकवाद, सोशल मीडिया का प्रभाव, सीमापार आतंकवाद, युवाओं के अतिवादी बनने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। 

सम्मेलन में हिस्साा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दिल्ली से रवाना हुए। वह आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पर समीक्षा पेश करेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और किरेन रिजिजू भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा ने भी शनिवार को सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। 

और पढ़ें: दिल्ली-पानीपत हाईवे पर भीषण हादसा, पावरलिफ्टिंग के 4 राष्ट्रीय खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi madhya-pradesh BSF
      
Advertisment