/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/12/38-amitshah.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
संसद के बजट सत्र को लगातार बाधित किये जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के सभी सांसद और पार्टी पदाधिकारी एक दिन के उपवास पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी उपवास के दौरान चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
कर्नाटक चुनावी राज्य होने के कारण पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास पर रहेंगे। उनके साथ कर्नाटक पार्टी के नेता भी शामिल होंगे।
कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बजट सत्र के दूसरे हिस्से में कोई भी काम नहीं हो पाया था और सत्र के बेकार चले जाने के विरोध में सरकार ये उपवास रख रही है।
इससे पहले बुधवार को 'ग्राम स्वराज अभियान' के दौरान पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दिन के उपवास की मदद से लोकतंत्र का 'गला घोंटने' वालों के 'पाप' को सामने लाना पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
LIVE अपडेट्स:
# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर रहे हैं उपवास
# जिस तरह से कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल संसद का सत्र नहीं चलने दे रहे हैं वो निंदनीय है: पीयुष गोयल, केंद्रीय मंत्री
Maharashtra: Union Minister Piyush Goyal observes day-long fast in Thane, says, 'The way in which Congress & other opposition parties did not let the budget session run, is condemnable to say the least.' pic.twitter.com/805c5T2igM
— ANI (@ANI) April 12, 2018
# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में कर रहे हैं उपवास, येदियुरप्पा भी हैं साथ में
BJP President Amit Shah holds 'dharna' in #Karnataka's Dharwad; BS Yeddyurappa also present, pic.twitter.com/1denvTvQv2
— ANI (@ANI) April 12, 2018
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में उपवास के दौरान ही किया डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन
इससे पहले कांग्रेस और विपक्षी दलों को आइना दिखाने के लिये पहले भी एनडीए और बीजेपी के सांसदों ने बर्बाद हुए सत्र के 23 दिनों की सैलरी और भत्ता नहीं लेने का ऐलान किया था।
और पढ़ें: ISRO ने सफलतापूर्वाक लॉन्च किया IRNSS-1I नेविगेशन सैटेलाइट
बुधवार को मोदी ने कहा, 'कल 12 तारीख है। आप जानते हैं कि कुछ लोग देश को चलने नहीं देना चाहते हैं और उन्होंने संसद को बंधक बना रखा है। जो 2014 में सत्ता हासिल नहीं कर सके, उन्होंने संसद को एक दिन भी नहीं चलने दिया।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सत्ता का लालच' और 'राजनीतिक अहंकार' की वजह से उन्होंने संसद नहीं चलने दिया और लोकतंत्र की 'हत्या' की, जहां गरीबों के लिए फैसले लिए जाते हैं।
विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद देश भर में दिनांक 12 अप्रैल 2018 को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ कार्यक्रमों में भाग लेंगे। pic.twitter.com/A9PUf84AcD
— BJP (@BJP4India) April 11, 2018
मोदी ने कहा, 'लेकिन यह हमारी जवाबदेही है कि हम देश को लोकतंत्र का गला घोंटने वाले के बारे में बताएं। हम दुनिया के सामने उनके गुनाहों को सामने लाने के लिए उपवास कर रहे हैं। मैं भी कल उपवास रखूंगा, लेकिन इससे मेरे काम पर कोई असर नहीं होगा।'
The people who couldn't gain power in 2014, don't want the country to move forward. They didn't let Parliament work for a single day. They killed democracy & we will observe fast to bring their crime in front of world. I will also hold fast. But I will continue my work: PM Modi pic.twitter.com/dDbiJzf7JJ
— ANI (@ANI) April 11, 2018
और पढ़ें: कठुआ रेप केस: हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- मैं भी रेप करूंगा
Source : News Nation Bureau