/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/17/41-Parliament.jpg)
संसद का मानसून सत्र आज से (फोटो-PTI)
संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सरकार और विपक्ष अपने अपने मुद्दों के लेकर तैयार है। विपक्ष कश्मीर, चीन, गोरक्षक, किसान, और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।
संसद सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी की वजह से संसद में नई उमंग है। उन्होंने जीएसटी का नया मतलब बताते हुए कहा कि GST मतलब 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टुगेदर'।
उन्होंने कहा कि एक साथ मजबूती से बढ़ना जीएसटी है। सारे दल मिलकर काम करते हैं तो ये राष्ट्रहित में होता है।
पीएम ने कहा, 'जैसे वर्षा नई सुगंध मिट्टी में भरती है। वैसे ही मानसून सत्र जीएसटी की सफल वर्षा के कारण नई उमंग से भरा होगा।'
लाइव अपडेट्स:-
राज्यसभा की कार्यवाही कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में दिवंगत सांसद और अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा की कार्यवाही कल (मंगलवार) तक के लिए स्थगित
लोकसभा में अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा में दिवंगत सांसद विनोद खन्ना को दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
पीएम मोदी ने कहा, 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टुगेदर' ये जीएसटी का नया नाम है।
"Growing Stronger Together" ye GST spirit ka doosra naam hai: PM Modi ahead of the beginning of Parliament's monsoon session pic.twitter.com/BjympBw9dK
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
और पढ़ें: जानें, संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष का क्या है एजेंडा
Source : News Nation Bureau