Advertisment

पहले गंगा में चवन्नी बहती थी, अब 1000-500 के नोट बह रहे हैं: पीएम मोदी (Video)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करत हुए कहा, 'पहले गंगा में चवन्नी बहते थे अब 1000-500 के नोट बह रहे हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पहले गंगा में चवन्नी बहती थी, अब 1000-500 के नोट बह रहे हैं: पीएम मोदी (Video)
Advertisment

कालेधन पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '8 तारीख को 500, 1000 के नोट बंद करने का फैसला हुआ, मैं भारतीयों के जज्बे को सलाम करता हूं कि उन्होंने रास्ता निकाला।' उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ा स्वच्छ अभियान है, किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय जापान दौरे पर हैं जहां उन्होंने कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत 'नमस्ते' व 'केम छो' बोलकर की। उन्होंने कहा, 'पहले गंगा में चवन्नी बहते थे अब 1000-500 के नोट बह रहे हैं।'

आपको बता दें की न्यूज स्टेट ने Exclusive वीडियो दिखाया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 500 और 1000 के लाखों रुपये बहते दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़ें: मिर्जापुर में गंगा में बहती मिली लाखों रुपये की ब्लैक मनी (Video)

अपडेट्स:-

# जो पैसा लूटा गया है उसे बाहर किया जाएगा और सबके लिए नियम समान होंगेः  पीएम मोदी

# यह बहुत बड़ा स्वच्छ अभियान है, किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं हैः पीएम मोदी

# इमानदार लोगों के लिए सरकार सब कुछ करेगीः  पीएम मोदी

# पहले गंगा जी में कोई एक रुपये भी नहीं डालता था अब 500 और 1000 रुपये को नोट बहाए जा रहे हैंः मोदी

# 8 तारीख को 500, 1000 के नोट बंद करने का फैसला हुआ, मैं भारतीयों के जज्बे को सलाम करता हूं कि उन्होंने रास्ता निकाला: पीएम मोदी

# 45000 करोड़ रुपए भारत के गरीबों ने जमा किया। यह है गरीबों की अमीरी: पीएम मोदी

# पूरा विश्व कह रहा, सबसे तेज गति से जिस देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह भारत है: पीएम मोदी

# गुजरात में आए भयंकर भूकंप की घड़ी में कोबे ने मदद की थी:  मोदी

# कोबे में आएं और आपसे बिना मिले चले जाएं। यह नहीं हो सकता हैः मोदी

HIGHLIGHTS

  • जापान दौरे पर गए पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
  • नोटबंदी पर कहा, यह बहुत बड़ा स्वच्छ अभियान है, किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है
  • जो पैसा लूटा गया है उसे बाहर किया जाएगा और सबके लिए नियम समान होंगेः मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment