/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/09/64-mandsaur_farmer_protest.jpg)
मंदसौर हिंसा (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मंदसौर में जारी किसानों के हिंसक आंदोलन में कुछ राहत की ख़बर मिली है। मंगलवार को पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा के चलते लगाए गए कर्फ्यू में अब प्रशासन ने 8 घंटे की ढील दी है।
प्रशासन ने यह छूट शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक के लिए दी गई है। जिलाधिकारी ओ.पी श्रीवास्तव ने बताया, 'कर्फ्यू में आठ घंटे की ढील दी गई है लेकिन इस दौरान किसी को भी प्रदर्शन करने या सभी करने की छूट नहीं होगी। गुरुवार को भी कर्फ्यू में शाम को दो घंटे की ढील दी गई थी।'
LIVE UPDATES:
# किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी गाड़ियों को लगाई गई आग
Farmers' protest continues in Madhya Pradesh, vehicles set on fire- Visuals from Bhopal-Indore Highway in Fanda. pic.twitter.com/EN2P8BxbVE
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
हालांकि मंदसौर और पिपलिया मंडी क्षेत्र में पुलिसबल, रेपिड एक्शन फोर्स, केंद्रीय सुरक्षाबल की तैनाती की गई है और कर्फ्यू में ढील के दौरान उनकी गश्ती जारी रहेगी।
Madhya Pradesh farmers' agitation: Curfew relaxed in #Mandsaur from 10 am to 6 pm. pic.twitter.com/VIYkqDyrxT
— ANI (@ANI_news) June 9, 2017
इस बीच विपक्षी पार्टियों के किसानों से मिलने की कोशिशें भी तेज़ हो रही है। गुरुवार के घटनाक्रमों में यूपी पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मंदसौर पहुंचने नहीं दिया था और रास्ते में ही उन्हें नीमच के पास हिरासत में ले लिया था।
इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता भी किसानों से मिलने यूपी पहुंचेंगे। आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंदसौर जाएगा। इस दल में संजय सिंह, आशुतोष, भगवंत मान, प्रोफेसर साधु और अटॉर्नी भारती उत्तर प्रदेश जाएंगे।
पीड़ित किसानों से मिलने आप नेता @SanjayAzadSln,@ashutosh83B ,@BhagwantMann,@prof_sadhu और @attorneybharti का प्रतिनिधि मंडल आज मंदसौर में । pic.twitter.com/5QWqdaaUIm
— AAP (@AamAadmiParty) June 9, 2017
इससे पहले गुरुवार को मंदसौर में किसानों के आंदोलन के आठवें दिन मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा और आगजनी का दौर जारी रहा। आंदोलन का गढ़ रहे मंदसौर में हालांकि शांति रही लेकिन अब दूसरे इलाकों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया।
इस बीच आंदोलन के बढ़ते दायरे से बैकफुट पर आई शिवराज सरकार ने किसानों से बातचीत के लिए पेशकश की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राज्य सरकार किसानों की हर समस्या को सुनने और बातचीत के लिए तैयार है।'
(इनपुट्स IANS से भी)
मनोरंजन: शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर इम्तियाज की फिल्म 'jab harry met sejal' का पोस्टर रिलीज
चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau