गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- मंदसौर में राहुल गांधी करना चाहते थे राजनीति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर जाकर आंदोलन कर रहे किसानों से मुलाकात करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- मंदसौर में राहुल गांधी करना चाहते थे राजनीति

मंदसौर हिंसा (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में जारी किसानों का आंदोलन मंदसौर के अलावा दूसरी जगहों पर भी शुरू हो गया है। ये आंदोलन उग्र होता जा रहा है और हिंसक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। राज्य सरकार इसे काबू कर पाने विफल हो रही है और इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर पहुंचने से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

वहीं इस घटना को लेकर राज्य के गृह मंत्री ने माना है कि किसानों की मौत पुलिस की गोलियों से हुई है। खबरों की माने तो राहुल गांधी को घटना स्थल पर जाने से रोकने के लिए 400 जवानों को तैनात किया गया है। 

प्रशासन ने राहुल गांधी को मौके पर जाने की इजाजत नहीं दी है। इस दौरान वे बाइक से मंदसौर के लिए रवाना हुए हैं। 

हालांकि बीजेपी ने उन्हें किसानों के आंदोलन पर राजनीति न करने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने भी उन्हें मंदसौर जाने की इज़ाज़त नहीं दी है। इससे पहले राहुल गांधी मंदसौर बुधवार को मंदसौर गए थे लेकिन कर्फ्यू होने का कारण वहां पर उनके विमान को उतरने नहीं दिया गया। 

LIVE UPDATES: 

# राहुल गांधी को सेक्शन 151 के तहत किया गया गिरफ्तार 

# मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा 'राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया है, इन हालातों में मंदसौर जाने की क्या जरुरत थी? वे (राहुल गांधी) राजनीति करना चाहते हैं।'

# राहुल गांधी का बयान 'न किसानों का कर्जा माफ करते हैं, न बोनस देते हैं, बस गोलियां देते हैं '

# मंदसौर पहुंचने से पहले नीमच में पुलिस ने राहुल गांधी को लिया हिरासत में

# रोकने के बाद बाईक से मंदसौर के लिए रवाना हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

# राज्य के गृह मंत्री ने माना किसानों की मौत पुलिस की गोलियों से हुई है

# राहुल गांधी उदयपुर से सड़क मार्ग से मंदसौर जाकर पिपलिया मंडी में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलेंगे

# मंदसौर एसपी को भी हटाया गया

# मंदसौर गोली कांड के बाद ओ.पी. श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया

# स्वतंत्र कुमार सिंह को मंदसौर डीएम पद से हटाया गया

# राहुल गांधी मंदसौर के लिये रवाना

# मंदसौर में किसानों के आंदोलन से बस सेवा ठप

इससे पहले राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि अपनी किसानों की मांग मानने के बजाए राज्य सरकार किसानों से युद्ध कर रही है।

और पढ़ें: किसान आंदोलन: मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में फैली हिंसा, 8 किसानों की मौत

6 दिन पहले किसानों ने लोन माफी और एमएसपी को लेकर आंदोलन शुरू किया था। 2016 से अब तक राज्य में 1600 किसानों ने आत्महत्या की है।

मंगलवार को पुलिस के गोली चलाने से 8 किसानों की मौत हो गई है। पुलिस ने भी माना है कि किसानों पर पुलिस ने गोली चलाई हालांकि राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इससे इनकार किया था।

और पढ़ें: पीएम मोदी का दावा, केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद FDI बढ़ा

Source : News Nation Bureau

Mandsaur farmer suicides rahul gandhi
      
Advertisment