logo-image

डेरा दंगाइयों की हिंसा में 30 की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने की शांति की अपील

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया है।

Updated on: 25 Aug 2017, 11:54 PM

highlights

  • गुरमीत राम रहीम मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
  • डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा और पंचकुला में सेना बुलाई गई
  • इंटरनेट, स्कूल कॉलेज, रोडवेज की बसें बंद, 200 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने बलात्कार मामले में दोषी करार दिया है। दोषी करार दिए जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में डेरा समर्थकों ने भारी हिंसा और आगजनी की है।  

समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से शांति की अपील की है।

डेरा समर्थकों ने व्यापक तोड़फोड़ की और कई वाहनों व भवनों में आग लगा दी। सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा के पंचकूला में हुआ है। 

डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए दिल्ली के सभी जिलों में जबकि यूपी के मुज़फ्फरनगर, बाग़पत, नोएडा और शामली में एहतियातन धारा 144 लागू कर दिया गया है।

वहीं पंजाब के पांच जिलों बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर, पटियाला और संगरुर में कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने सभी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में अर्धसैनिक बलों की 200 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मंत्रालय ने आपातकाल की स्थिति में 50 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को तैयार रखा है। सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Live Updates:-

सरकार पर इंतजाम में कोताही बरतने के आरोप पर सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- 'हरियाणा सरकार ने पूरे इंतजाम किए थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी।'

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर हिंसा की घटना की निंदा की। पीएम ने कहा- आज की हिंसा की घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटना की निंदा करता हूं। सभी शांति बनाए रखे।

मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में सिविल अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मिले।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 200 लोग घायल हैं। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू।

पंचकूला में डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि कुल 250 लोगों के घायल होने की ख़बर है। 

शनिवार को रोहतक जाने वाली लगभग 250 ट्रेन कैंसिल।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भी एहतियातन अलर्ट जारी किया गया। 

डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए यूपी के मुज़फ्फरनगर, बाग़पत, नोएडा और शामली में एहतियातन धारा 144 लागू किया गया।

पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा के 1000 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह को हेलीकॉप्टर से सुनरिया के रोहतक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज लाया गया।

पंचकूला में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17 वहीं घायलों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। 

राम रहीम की संपत्ति जब्त कर हिंसा से हुई क्षति की भरपाई की जाए- पंजाब और हरियाणा HC

पंचकूला में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को मिले अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा- पंजाब और हरियाणा HC

भड़की हिंसा को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई।

पंचकूला हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12, सीएमओ (चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर) ने दी जानकारी

छह नकाबपोश शरारती तत्वों ने मंसा ने आयकर विभाग के वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसमें आग लगा दी। 

हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगेः डेरा सच्चा सौदा प्रवक्ता।

पंचकुला शहर में धर्मगुरु के भड़के अनुयायियों ने अदालत के फैसले के बाद 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।

डेरा समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो बोगियों मे लगाई आग।

ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाक़े में दो लोगों ने बस में लगाई आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर।

दिल्ली में सात डीटीसी बसों को किया आग के हवाले, सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांत रहने की अपील की।

डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पंचकूला के स्पेशल सीबीआई कोर्ट के सामने मीडिया वैन को पलट दिया।

हरियाणा के सीएम ने कहा, हमने राज्य में फैली हिंसा को लेकर गृहमंत्री से बात-चीत की। हमने उनसे कहा है कि शांति भंग करने वाले किसी शख़्स को बख़्शा नहीं जाएगा।

डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा की जा रही गुंडई और भीषण आगजनी में पंचकूला में 5 लोगों की मौत, जबकि 70 लोगों के घायल होने की ख़बर है।

पंचकूला में सैनिकों की 6 टुकड़ियां तैनात की गई।

पंजाब सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हालात की दी जानकारी, कहा शरारती तत्व को मनमानी करने नहीं देंगे।

पीएमओ ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट, पंजाब और हरियाणा सीएम से की बात।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंत्रालय में अधिकारियों से ले रहे हैं सुरक्षा हालात का जायज़ा।

हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बुलाई बैठक, सुरक्षा हालात को लेकर होगी बात।

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने का दिया निर्देश: आनंद कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर।

गुरमीत राम रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद दिल्ली के सीमाई इलाक़े में भी सिक्योरिटी अलर्ट ।

सिरसा में डेरा सच्चा समर्थकों के हंगामे के दौरान एक कैमरा मैन घायल।

संगरूर के पावरहाउस में आगजनी की ख़बर, मीडिया पर भी किया हमला।

पंजाब के पांच ज़िलों में लगाया गया कर्फ्यू।

पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने तीन ओबी वैन (मीडिया की गाड़ी) में लगाई आग।

पंजाब के मलौट रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंप में समर्थकों ने लगाई आग, भटिंडा से भी आ रही है आगजनी की ख़बरें।

पंचकूला के सेक्टर 5 में समर्थक हुए हिंसक, पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए की हवाई फायरिंग।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

हरियाणा के कई शहरों में बिजली काटी गई।

पश्चिमी कमान की निगरानी में रहेंगे डेरा चीफ़।

पंचकूला में सेना का फ़्लैग मार्च, अंबाला सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई।

राम रहीम को अंबाला जेल ले जा रही है पुलिस।

7 साल से लेकर उम्र क़ैद तक की हो सकती है सज़ा।

साध्वी के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए।

हिरासत में लिए गए राम रहीम।

गुरमीत राम रहीम कोर्ट से सीधे जेल जाएंगे जेल। 

गुरमीत राम रहीम दोषी करार, 28 अगस्त को सजा का ऐलान।

पंचकूला की CBI कोर्ट ने यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी ठहराया।

राम रहीम मामले में सीबीआई कोर्ट थोड़ी देर में सुनाएगा फैसला।

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की अपील, डेरा समर्थक शांति बनाए रखें

पंचकूला सीबीआई कोर्ट पहुंचे गुरमीत राम रहीम, काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल।

हाईकोर्ट ने कहा, जरुरत पड़ने पर बल प्रयोग करें, दखल देने वाले नेताओं के खिलाफ हो FIR।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कानून- व्यवस्था को लेकर सख्त।

पंचकूला में सेना ने हेलिकॉप्टर से लिया स्थिति का जायजा।

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि हरियाणा में शांति बनाएं रखें।

शांति व्यवस्था कायम है, हम पर भरोसा रखिए, सब शांतिपूर्ण तरीके से होगा: हरियाणा के डीजीपी।

सिरसा में गुरमीत राम रहीम के समर्थक भावुक होकर रोते दिखे।

सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हुए गुरमीत राम रहीम।

पंचकुला कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त।

पंचकुला में भारी संख्या में जुटे गुरमीत राम रहीम के समर्थक।

क्या है मामला?

गुरमीत राम रहीम के पंजाब व हरियाणा व दूसरे राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। गुरमीत राम रहीम पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है। यह चंडीगढ़ से 260 किमी दूर है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में करीब 15,000 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकुला तक और लोगों को पहुंचने से रोकने के लिए दो दिन के लिए अपनी बसों की सेवा रोक दी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला शहर में किसी भी सरकारी, निजी और अन्य वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। हरियाणा के मुंख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने को कहा है।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने संवाददाताओं को दिए बयान में कहा कि अदालत के फैसले से संबंधित किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए अगले तीन दिनों तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गुरुवार को अधिकारियों द्वारा की गई बैठक में इसका फैसला किया गया। इसके अलावा, चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक बंदूकें लेकर यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही लाइसेंसधारकों को भी बंदूकें एवं गोला-बारूद बेचने वाली निजी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

दस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है और दो अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर होंगे।

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार तक पंचकुला जिले में सभी कॉलेजों और पुस्तकालयों को शुक्रवार तक के लिए बंद कर दिया है। चंडीगढ़ में शनिवार तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही चंडीगढ़ में शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीवीआईपी सुरक्षा में लगे 1,000 सुरक्षाकर्मियों को घटाने और उन्हें राज्य की सुरक्षा में लागने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बुधवार को सुरक्षा बैठक की समीक्षा की थी।

वहीं, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर सेना भी बुला सकती है और कर्फ्यू भी लगा सकती है।

पंचकुला में दंगा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। पंचकुला में चौधरी ताऊ देवी लाल स्टेडियम और सिरसा में दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम को विशेष जेल घोषित किया गया है।

और पढ़ें: लद्दाख में सड़क बनाना भारत के लिए खुद को तमाचा मारने जैसा-चीन