logo-image

बजट सत्र Live: EVM विवाद पर मायावती ने कहा, लोकतंत्र की हत्या की गई

संसद के लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा हो सकती है।

Updated on: 21 Mar 2017, 11:18 AM

नई दिल्ली:

संसद के लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा हो सकती है। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने EVM का मसला उठाया और कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई। उन्होंने कहा, 'धांधली ही करना है तो चुनावों का क्या फायदा है।'

लाइव अपडेट्स:-

मायावती ने कहा- लोकतंत्र की हत्या की गई

बीएसपी प्रमुख मायावती ने राज्यसभा में ईवीएम का मसला उठाया

राज्यसभा ने सोमवार को मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016 पारित किया था। विधेयक मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किए जाने को प्रस्तावित करता है। विधेयक पिछले साल 11 अगस्त को भी राज्यसभा से पारित किया गया था।

उपसभापति पी. जे. कुरियन ने कहा कि विधेयक संसद के दोनों सदनों से पहले ही पारित हो चुका था। केवल एक 'तकनीकी संशोधन' की वजह से इसे दोबारा उच्च सदन में लाया गया।

इसके बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।