Advertisment

Rajya Sabha में 10 फीसदी EWS आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पारित, पक्ष में पड़े 165 वोट

संसद का शीतकालीन सत्र की मियाद खत्‍म हो चुकी है, लेकिन राज्‍यसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया है. बुधवार को अंतिम दिन राज्‍यसभा में कुछ महत्‍वपूर्ण बिल लाए जाने हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Rajya Sabha में 10 फीसदी EWS आरक्षण के लिए संविधान संशोधन बिल पारित, पक्ष में पड़े 165 वोट

राज्यसभा में 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण पर संविधान संशोधन बिल पारित (Video Grab)

Advertisment

संसद का शीतकालीन सत्र की मियाद खत्‍म हो चुकी है, लेकिन राज्‍यसभा का सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया है. बुधवार को अंतिम दिन राज्‍यसभा में कुछ महत्‍वपूर्ण बिल लाए जाने हैं. सामान्‍य वर्ग को आरक्षण देने वाला 124वां संविधान संशोधन विधेयक के अलावा नागरिकता विधेयक 2016 और ट्रिपल तलाक विधेयक भी राज्‍यसभा में बुधवार को पेश होने हैं. सरकार की कोशिश अंतिम दिन इन विधेयकों को पास कराने की है. हालांकि तीनों विधेयकों के पास होने की उम्‍मीद कम ही है. लोकसभा में उपस्थित 326 सदस्यों में से 323 ने बिल के समर्थन में वोट दिया और महज 3 सदस्यों ने विरोध किया. अब राज्‍यसभा में बिल को दो तिहाई बहुमत से पास कराने के लिए 164 वोटों की जरूरत होगी. राज्‍यसभा में आज दिन भर की कार्यवाही के बारे में अपडेट रहने के लिए बनें रहें www.newsstate.com के साथ.

Source : News Nation Bureau

Quota for general Class live-updates rajyasabha upper caste reservation quota for upper caste
Advertisment
Advertisment
Advertisment