राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर पार्टी कैडर मुझसे इस्तीफा वापस लेने को कहेगा तो मैं ऐसा ही करूंगा।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि ऐसी एक भी घटना नहीं हुई, जब मैंने पार्टी को धोखा दिया हो। फिर चाहे मैं सत्ता में रहा हूं या विपक्ष में। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा में अपना बहुमत साबित करूंगा।
लाइव अपडेट:
# पन्नीरसेल्वम ने कहा:
- चेन्नै: पार्टी मुख्यालय में AIADMK विधायकों की बैठक की जारी, शशिकला कर रही हैं बैठक की अध्यक्षता
- पार्टी मुख्यालय पहुंची शशिकला नटराजन, समर्थकों का सैलाब उमड़ा
- पार्टी विधायकों के साथ अहम बैठक के लिए AIADMK के मुख्यालय पहुंचीं शशिकला
- अगर दीपा (जयललिता की भतीजी) मेरी मदद का प्रस्ताव रखेंगी तो मैं इसे स्वीकार करूंगा
- पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह जयललिता की मौत की जांच कराएंगे
- शशिकला AIADMK की अंतरिम महासचिव बनी रहेंगी
- केंद्र सरकार तमिल लोगों के साथ है। जो भी तमिल लोगों को समर्थन देगा, हम उसे स्वीकार करेंगे
- तमिलनाडु के लोगों से मिलूंगा। हर शहर के हर शख्स को अपनी बात समझाऊंगा
- मैं विधानसभा में अपना बहुमत साबित करूंगा
- 'अम्मा' (जयललिता) तकरीबन 16 साल तक सीएम थीं। मैं दो बार सीएम बना, यह सब अम्मा की इच्छा से हुआ। मैंने हमेशा अम्मा के रास्ते का अनुसरण किया
- पिछले कुछ वक्त में अम्मा के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों पर सवाल उठाया गया है। जांच कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है
इसे भी पढ़ेंः AIADMK की राजनीतिक विरासत को लेकर पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच संघर्ष
बता दें कि तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके में विभाजन का खतरा मंडराने लगा है। राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के आरोपों के बाद पार्टी महासचिव शशिकला ने उन्हें अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
इसे भी पढ़ेंः शशिकला को सीएम की शपथ दिलाने से पहले राज्यपाल लेंगे क़ानूनी सलाह
इसे भी पढ़ेंः शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर लगाया आरोप, कहा डीएमके के इशारों पर दे रहे हैं बयान
Source : News Nation Bureau