Advertisment

यूपी विधानसभा चुनावः पीएम बोले- काले धन से लड़ने की ताकत मुझे देश के 125 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से मिलती है

कन्नौज में 46 वर्ष बाद किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी। गुरसहायगंज के मिलिट्री ग्राउंड में प्रधनामंत्री की सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनावः पीएम बोले- काले धन से लड़ने की ताकत मुझे देश के 125 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से मिलती है
Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कन्नौज के गुरुसहायगंज में मिलिट्री मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कन्नौज में 46 वर्ष बाद किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी। गुरसहायगंज के मिलिट्री ग्राउंड में प्रधनामंत्री की सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इससे पहले 1971 के लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जनसभा गुरसहायगंज में आयोजित हुई थी। इसके बाद से कोई भी प्रधानमंत्री यहां जनसभा करने नहीं पहुंचा।

लाइव अपडेट्स: 

# काले धन से लड़ने की ताकत मुझे देश के 125 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से मिलती है

# तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरी के लिये धूस दना पड़ती था, मैने उसे भी समाप्त कर दिया, इंटरव्यू की प्रक्रिया को खत्म करके

# राज्य में शिशु मृत्यु दर बढ़ी है

# उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, युवा नौकरी के लिये बाहर जा रहे हैं, भ्रष्टाचार, दंगे, गरीबी बढ़ी है

# क्या अखिलेश को याद है कि कांग्रेस ने 1984 में मुलायम सिंह यादव पर हमला किया था? आज उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे हैं

# उत्तर प्रदेश के विकास के लिये बीजेपी ही एकमात्र आशा की किरण है

# इस चुनाव में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस एक दूसरे की सहायता कर रहे हैं

# अगर हमारी सरकार बनी तो छोटे किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा, हमारी सरकार गरीबों की सरकार है 

# काग्रेस के एक नेता फैक्ट्री में आलू बनाने की बात करते हैं

# हमने स्टेंट के दामों में कटैती की है जिससे गरीबों को फायदा होगा

# उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं

# ये कैसे समाजवादी हैं जिनके पास महंगी कारें हैं

# उत्तर प्रदेश की सरकार गरीब विरोधी है

# चुनाव आते ही गरीब की बात करते हैं लेकिन गरीबों के लिये कभी कुछ नहीं किया 

# नोटबंदी के बाद एमपी, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, गुजरात और दूसरी जगहों पर बीजेपी की जीत कुछ तो कहता है 

# इन लोगों ने कहा कि नोटबंदी राजनीति है, लेकिन मतदाताओं ने उन्हें धूल चाटने को मज़बूर किया

# उड़ीसा के लोगों को बधाई, हमें स्थानीय चुनावों में अभूतपूर्व समर्थन मिला है

# पूरी दुनिया ने भारत की ताकत को माना

# भारत ने 104 सैटेलाइट्स लॉन्च किया

# जो हमारे वैज्ञानिकों ने किया वो किसी ने नहीं किया है, इसरो की कामयाबी ऐतिहासिक है: पीएम मोदी 

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का हमला, कहा- अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है, परियोजनाएं अधूरी और कानून व्यवस्था लचर

1971 फरवरी में लोकसभा के आम चुनाव में प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी तिर्वा रोड स्थित लाड़पुर इंद्रानगर में लोकसभा सांसद प्रत्याशी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने आईं थीं।

इस समय शहर में करीब पचास हजार वोटर हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। 46 साल बाद देश के प्रधानमंत्री के आगमन से क्षेत्र व नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से मांगा नोटबंदी के बाद के दौरों का हिसाब

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh election 2017 Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment