logo-image

मणिपुर के इंफाल में बोले नरेंद्र मोदी, 'BJP सत्ता में आई तो मणिपुर में कभी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगी, कांग्रेस ने किया बेड़ा गर्क'

मणिपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। बीजेपी इस चुनाव में भी किसी CM कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है।

Updated on: 25 Feb 2017, 01:34 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंफाल में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। मणिपुर में बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। बीजेपी इस चुनाव में भी किसी CM कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही राज्य में मुख्य रूप से दो ध्रुवीय मुकाबला माना जा रहा है। वैसे, प्रदेश में कुछ छोटे दल भी ऐक्टिव हैं। मणिपुर में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव 4 और 8 मार्च को होने हैं। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।

LIVE अपडेट, पढ़िए क्या बोल रहे हैं मोदी

# बीएजपी सत्ता में आई तो मणिपुर में कभी भी आर्थिक नाकेबंदी नहीं होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं

नागा समझौते पर डेढ़ साल पहले बात बन गई थी। तब क्या कांग्रेस वाले सो रहे थे। और अब यह सभी झूठ फैला रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी अब मणिपुर का बच्चा बच्चा आपके झूठ को पहचान गया है

सिक्किम एक छोटा सा राज्य बड़ी तेजी से विकास कर रहा है। लेकिन जहां कांग्रेस की सरकार है वहां विकास नहीं हो रहा है

जिन्होंने देश को लूटा है, मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हर नागरिक के अधिकार की सुरक्षा की जाएगी

पिछले 40 साल से देश का कोई भी प्रधानमंत्री एनईसी मीटिंग के लिए नॉर्थ ईस्ट नहीं आया। मोरारजी देसाई के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर मीटिंग में हिस्सा लेने वाला मै हूं

2014 में सत्ता में आने के बाद हम 'एक्ट ईस्ट नीति' के साथ सामने आए। जब तक नॉर्थ ईस्ट राज्यों को विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा

# नॉर्थ ईस्ट स्टेट के किसी भी मंत्री के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं। कांग्रेस के राज में पूर्वोत्तर के मंत्रियों को केंद्र के प्रतिनिधियों से मिलने नहीं दिया जाता था 

# मणिपुर में कांग्रेस 15 साल से है लेकिन उसने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने जो 15 साल में नहीं किया उसे हम 15 महीनें में करेंगे

# मणिपुर में होनहार नौजवान, नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने राजनीतिक खेल का मैदान बना दिया

# इंफाल पहुंचे नरेंद्र मोदी। थोड़ी देर में करेंगे जनसभा को संबोधित

इंफाल में मिला था बम

मणिपुर में पीएम मोदी के चुनावी रैली से पहले राजधानी इम्फाल में शुक्रवार को पुलिस ने एक ग्रेनेड बम बरामद किया था। वहीं दूसरी तरफ उग्रवादियों ने भी मोदी के मणिपुर दौरे का विरोध करते हुए पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है।

उग्रवादी संगठनों के समूह को-कॉम का कहना है कि बंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इम्फाल छोड़ने तक ये बंद प्रभावी रहेगा।