logo-image

मन की बात में पीएम, कहा-मेहरम के बिना भी महिलाएं जा सकती है हज करने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने लोगों को प्रेरित किया।

Updated on: 31 Dec 2017, 11:46 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उस प्रथा को खत्म कर दिया जिसके तहत महरम के बिना भी महिलाएं हज यात्रा के लिए नहीं जा सकती है। 

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में ‘निष्काम कर्म’ की बात होती है, यानी ऐसी सेवा जिसमें कोई अपेक्षा न हो। कहा गया है 'सेवा परमो धर्मः' 'जीव-सेवा ही शिव-सेवा' और गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस तो कहते थे – शिव-भाव से जीव-सेवा करें। पूरे विश्व में ये सारे समान मानवीय मूल्य हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'एक जनवरी, 2018 का दिन मेरी दृष्टि से एक स्पेशल दिन है। जिन्होंने 21वीं सदी में जन्म लिया है वे एक जनवरी, 2018 से वोटर्स बनना शुरू हो जाएंगे। भारतीय लोकतंत्र, 21वीं सदी के वोटर्स का स्वागत करता है।'

Live Updates:

# हमारी सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए मुस्लिम महिलाओं को हज पर बिना मेहरम के जाने पर लगी पाबन्दी को हटाया और सत्तर साल से चली आ रही परंपरा को खत्म कियाः पीएम मोदी

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 1 नहीं बल्कि सभी 10 ASEAN देशों के नेता मुख्य-अतिथि के रूप में भारत आएंगे। ऐसा भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है: पीएम

मैं चाहता हूं कि हर जिले में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन हो जहां युवा मिलकर न्यू इंडिया को लेकर मंथन करेंः पीएम मोदी

21वीं सदी के वोटर होने के नाते आप भी गौरव का अनुभव करते होंगेः पीएम मोदी

आपका वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगाः पीएम मोदी

वोट की शक्ति, लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति हैः पीएम मोदी

लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ‘वोट’ सबसे प्रभावी साधन है: पीएम मोदी

पॉजिटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की तरफ बढ़ेंः पीएम मोदी

# जीव-सेवा ही शिव-सेवा हैः पीएम मोदी

# एक जनवरी, 2018 का दिन मेरी दृष्टि से एक स्पेशल दिन है: पीएम मोदी

# न्यू इंडिया पर युवा मिलकर करें मंथनः पीएम मोदी

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें