पीएम मोदी ने कहा, केदारनाथ के पुनर्निर्माण पर मेरे ऑफर से डर गई थी कांग्रेस

पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचे। देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे।

पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचे। देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने कहा, केदारनाथ के पुनर्निर्माण पर मेरे ऑफर से डर गई थी कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमालय के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट अगले 6 महीने तक बंद होने से पहले भगवान शिव के दर्शन किए। मोदी की इस साल प्रसिद्ध मंदिर की यह दूसरी यात्रा है।

Advertisment

इस मौके पर मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्य एवं केंद्र सरकार के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया था।

दीपावली के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भगृह में बैठे और पुजारियों के साथ प्रार्थना की और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया।

LIVE UPDATES:

केदारनाथ का किया जाएगा पुनर्निर्माण, आधुनिकता होगी लेकिन आत्मा वही रहेगीः पीएम

# बाबा केदार नाथ ने यह तय किया था कि यह काम मुझे ही करना हैः PM

मैंने उस समय की सरकार से प्रार्थना की थी कि गुजरात सरकार को केदारनाथ के पुनर्निर्माण का कार्य दे दीजिएः पीएम मोदी

# राज्य में आए बाढ़ के समय मैं लोगों को मदद करना चाहता था लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं करने दियाः पीएम मोदी

# जन पूजा ही प्रभु सेवा हैः पीएम मोदी

# गुजरात में आज से होती है नए साल की शुरुआतः पीएम मोदी

# पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद, मंदिर तक जाने वाले रास्ते का उद्घाटन। 

# केदारनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी।

# सुरक्षा दीवार का किया पीएम ने उद्घाटन।

# पीएम मोदी मंदिर के आस-पास के इलाके का ले रहे हैं जायजा।

# केदारघाटी में 5 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।

# पीएम मोदी पहुंचे केदारनाथ।

एयरपोर्ट पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi uttrakhand Kedarnath Temple diwali Prayer
      
Advertisment