Live: मंत्रालयों का बंटवारा कर ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

मोदी के मंत्रिमंडल में जिन 9 नए मंत्रियों को जगह दी जानी हैं, उनका नाम तय हो चुका है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Live: मंत्रालयों का बंटवारा कर ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

मंत्रीमंडल में फेरबदल का काम पूरा

राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी की उपस्थिती में रविवार को कुल 13 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख़्तार अब्बास नक़वी को प्रमोट कर अलग मंत्रालय दे दिया गया है।

Advertisment

शिव प्रताप शुक्ल (उत्तर प्रदेश), बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद अश्विनी कुमार चौबे, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार, कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ से सांसद अनंत कुमार हेगड़े, पूर्व IAS और आरा ज़िले से सांसद आर के सिंह, पूर्व राजनायिक हरदीप सिंह पुरी, जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व IPS और यूपी के बाग़पत से सांसद सत्यपाल सिंह और केरल काडर के पूर्व IAS ऑफ़िसर अल्फोंस कननथनम ने नए राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Live Updates

# पीयूष गोयल रेल और कोयला मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभालेंगे 

# निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है। 

# मंत्रिमंडल में फेरबदल पर बोले ग़ुलाम नबी आज़ाद, सरकार की इमेज ख़राब हो चुकी है इसलिए इस तरह के बदलाव से कुछ नहीं होने वाला।

# सुरेश प्रभु ने छोड़ा रेल मंत्रालय, ट्वीटर पर कर्मचारियों का जताया आभार

# केरल काडर के पूर्व IAS ऑफ़िसर अल्फोंस कननथनम ने राज्यमंत्री पद की ली शपथ

पूर्व IPS और यूपी के बाग़पत से सांसद सत्यपाल सिंह ने राज्यमंत्री पद की ली शपथ

जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

# पूर्व राजनायिक हरदीप सिंह पूरी ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

# पूर्व IAS और आरा ज़िले से सांसद आर के सिंह ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

# कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, 1996 से लगातार पांचवी बार हैं सासंद 

# मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, लगातार 6 बार से हैं सांसद 

# बिहार के बक्सर से लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ 

# शिव प्रताप शुक्ला को बनाया गया राज्यमंत्री, यूपी के राज्यसभा कोटे से हैं सांसद

# मुख़्तार अब्बास नक़वी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को मिला प्रमोशन, कैबिनेट मंत्री की ली शपथ।

# पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन, थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण 

# शपथ ग्रहण सामारोह से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मुख़्तार अब्बास नक़वी राष्ट्रपति भवन में मौजूद 

केंद्रीय मंत्री उमा भारती शपथ ग्रहण सामारोह में नहीं लेंगे हिस्सा, वाराणसी के एक सामारोह में लेंगी हिस्सा

मैं काफी रोमांचित हूं। मैने ये नहीं सोचा था।- केजी अल्फोंस

# कैबिनेट में फेरबदल से शिवसेना नाख़ुश, शपथ ग्रहण सामारोह में नहीं लेगी हिस्सा

# पीएम मोदी के आवास पर मंत्रियों की चल रही बैठक ख़त्म, अमित शाह भी थे मौजूद

# पियूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का हो सकता है प्रमोशन

मैं पीएम मोदी का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे अपनी टीम का हिस्सा बनाया- हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी

# हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही साफ़ कर दिया है। इसलिए मेरे या जेडीयू की तरफ से कैबिनेट ज्वाइन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।- वीएन सिंह, जेडीयू

# मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा किया। फिलहाल मंत्रालय को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।- आरके सिंह, बीजेपी

इसके अलावा कुछ मौजूदा मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल किए जा सकते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि कैबिनेट विस्तार सुबह 10.30 बजे किया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में बिहार से दो मंत्री, लेकिन JD-U को नहीं मिली कोई जगह

इन 9 चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में मिली जगह 

अश्विनी चौबे: बक्सर से सांसद चौबे पार्टी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरे से माने जाते हैं। गिरिराज सिंह की कैबिनेट से छुट्टी के बाद खबर है कि इन्हें जगह दी जाएगी।

शिव प्रताप शुक्ला: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद शुक्ला को मोदी कैबिनेट में जिम्मेदारी मिल सकती है। वह रुद्रपुर के रहने वाले हैं।

आपको बता दें की मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह अब मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। ऐसे में ब्राह्मण चेहरे शिव प्रताप शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

सत्यपाल सिंह: उत्तर प्रदेश के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह मुंबई पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। संसदीय सुरक्षा के लिए बनी कमेटी का भी सत्यपाल नेतृत्व कर चुके हैं।

आरके सिंह: बिहार के आरा से लोकसभा सांसद आरके सिंह केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं। सिंह ने समस्तीपुर में जिलाधिकारी रहते हुए बीजेपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अक्टूबर 1990 में गिरफ्तार किया था।

हरदीप सिंह पुरी: 1974 बैच के आईएफएस अधिकारी हरदीप सिंह संयुक्त राष्ट्र में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। सिंह का ताल्लुक दिल्ली से हैं।

अल्फोंस कन्ननाथनम: 1979 केरल बैच के आईएएस अधिकारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। दिल्ली में कमिश्नर रहते हुए उन्होंने 14310 अवैध इमारतों को गिरा दिया था। जिसके बाद अल्फोंस काफी चर्चा में आए थे। उन्हें 1994 में टाइम्स मैगजीन ने 100 यंग ग्लोबल लीडर्स की सूची में शामिल किया था।

अनंत हेगड़े: बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं और वह लोकसभा सांसद हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत: शेखावत जोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में बीजेपी सांसद हैं।

वीरेंद्र कुमार: कुमार मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ से सांसद हैं। वह 1996 से 2009 तक लगातार सागर से सांसद रह चुके हैं।

जानिए किन वजहों से पीएम मोदी ने छीन ली इन 6 मंत्रियों की कुर्सी

कई मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा

आपको बता दें की मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार रात केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। फग्गन सिंह कुलस्ते, संजीव बालियान, कलराज मिश्र, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने भी इस्तीफा दे दिया।

माना जा रहा है कि कई अन्य मंत्रियों ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, निर्मला सीतारमण, महेंद्र नाथ पांडे ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए अपने इस्तीफों की पेशकश की है।

मोदी कैबिनेट विस्तार: उत्तर से दक्षिण तक का रखा ख्याल, 2019 के लिए हैं पूरी तरह तैयार

Source : News Nation Bureau

Ashwini Kumar Choubey Cabinet Reshuffle Narendra Modi modi cabinet rk singh
      
Advertisment