Live: भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 पर लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच बहस जारी, संपत्ति जब्त करने का मिलेगा अधिकार

भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर लोकसभा में चर्चा होगी। इस बिल में कर्ज लेकर विदेश भागने वालों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार दिया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Live: भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 पर लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच बहस जारी, संपत्ति जब्त करने का मिलेगा अधिकार

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (फाइल फोटो)

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर चर्चा जारी है। बिल में धोखाधड़ी और कर्ज लेकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार संबंधित एजेंसियों को देने का प्रावधान किया गया है।

Advertisment

इस बिल से संबंधित अध्यादेश सरकार ने अप्रैल महीने में जारी किया था। इस बिल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में पेश किया था।

वहीं मोदी सरकार आरटीआई ऐक्ट में संशोधन को लेकर राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल पेश करेगी। संशोधन के मुताबिक सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें केंद्र सरकार के निर्देश पर तय किए जाएंगे।

सरकार के इस संशोधन का विरोध कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने किया है। उनका कहना है कि इससे कानून पर काफी असर पड़ेगा और कमजोर होगा।

Live Updates:

भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी, संपत्ति जब्त करने का मिलेगा अधिकार

अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के लिए अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से फोन पर की बातः सूत्र

मॉब लिंचिंग को लेकर गृह मंत्री पर शशि थरूर का पलटवार, यह कोई खेल नहीं जो केंद्र अपनी जिम्मेदारियां राज्यों पर थोपे

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.10 बजे तक के लिए स्थगित

# मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने किया वॉकआउट

# मॉब लिंचिंग पर रोक लगाने के लिए हमने सोशल मीडिया रेगुलेशन की बात की हैः राजनाथ सिंह

# देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैः राजनाथ सिंह

#  अविश्वास प्रस्ताव पर शत्रुघन सिन्हा का बयान, पार्टी का दूंगा साथ

#  मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद के निचले सदन लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

# TDP के शिष्टमंडल ने पार्टी संसदीय दल के नेता वाईएस चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।

# TDP के शिष्टमंडल ने आंध्र प्रदेश के लिए की जा रही मांग पर सहयोग और समर्थन देने का अनुरोध किया।

# लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को पहले सुना जाना चाहिए, भले ही उसमें सिर्फ एक ही शख्स हो। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर हम (शिवसेना) भी बोलेंगे। वोटिंग के दौरान हम वहीं करेंगे, जो उद्धव ठाकरे कहेंगेः शिवसेना नेता संजय राउत

# विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ एनडीए एकजुट हैः अनंत कुमार

# मोदी सरकार के पास पूरा समर्थन है, हमलोग इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगेः अनंत कुमार

# बहुमत के मामले पर अनंत कुमार का बयान सोनिया गांधी का गणित कमजोर है वो आंकड़ा नही लगा पाती।

# बिहार को विशेष राज्य के मुद्दे पर सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

# TDP MP जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा कि मैं संसद के सत्र में शामिल होने नहीं जा रहा हूं। आप मुझे कह सकते हैं कि मैं पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर रहा हूं।

# मैं केंद्र सरकार और अपनी टीडीपी सरकार से परेशान हो गया हूं। मैं पूरे पॉलिटिकल सिस्टम से त्रस्त हो गया हूं: दिवाकर रेड्डी

# कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया जो कि अपने आप को सीपीआई (एमएल) का जेनरल सेक्रेटरी बता रहा था। उसने कहा कि इस समय हम आपको साथ देना चाहते हैं। 37 सीटें हमारे प्रभाव में हैं।

और पढ़ेंः सरकार अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर आश्वस्त, सोनिया बोली- संख्याबल मौजूद

बता दें कि मॉनसून सत्र के पहले दिन सरकार ने कई बिल को पास करवाने में सफलता हासिल की। जिसमें नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी जिसमें आठवीं कक्षा तक फेल नहीं करने की नीति में संशोधन करने की बात कही गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

RTI Amendment Bill parliment mansoon-session Lok Sabha rajya-sabha
      
Advertisment