logo-image

Live महोबा ट्रेन हादसाः पटरी से उतरे महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे, 22 लोग घायल

ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन से मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए जा रही थी। इस दौरान कुलपहाड़ स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।

Updated on: 30 Mar 2017, 10:15 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के महोबा में रात करीब ढाई बजे ट्रेन महाकौशल एक्सप्रैस पटरी से उतर गई। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन से मध्यप्रदेश के जबलपुर के लिए जा रही थी। इस दौरान कुलपहाड़ स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।

हादसे में 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रेन के 4 एसी, 1 स्लीपर (एस-8), 2 सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना स्थल पर रेलवे के कर्मचारियों के अलावा महोबा के डीएम भी पहुंच चुके हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती खबरों के अनुसार इस घटना में पहले चार लोग घायल थे। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

Live Updates

राहत और बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची

झांसी और महोबा से दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भेजी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि महोबा स्टेशन से चलने के 10 किलोमीटर के बाद ही ट्रेन पटरी से उतर गई है।

घटना जिस समय घटी उस समय ट्रेन की रफ्तार बहुत कम थी वरना हादसा और बड़ा हो जाता। पटरी से उतरने के बाद महाकौशल एक्सप्रेस दो भागों में बंट गयी थी। इंजन बाकी बोगियों को लेकर आगे चला गया था और छह डिब्बे जो बेपटरी हो गए थे वो पीछे छूट गए थे।

सरकार ने घायलों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जबलपुर के लिए 0761-2623817, 0761-2677747, 0761-2677751, 0761-2677748 नंबर हैं।

कटनी हेल्पलाइन नंबर
07622-297404
07622-297468

सतना हेल्पलाइन नंबर
07672-228510

मैहर हेल्पलाइन नंबर
07674-232142