पद्मावत पर बवाल जारी, करणी सेना के प्रमुख काल्वी ने कहा- फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, जनता कर्फ्यू लगकर रहेगा

करणी सेना अहमदाबाद, गुजरात, गुरुग्राम और मुंबई में खूब उत्पात मचा रही है।

करणी सेना अहमदाबाद, गुजरात, गुरुग्राम और मुंबई में खूब उत्पात मचा रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पद्मावत पर बवाल जारी, करणी सेना के प्रमुख काल्वी ने कहा- फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, जनता कर्फ्यू लगकर रहेगा

'पद्मावत' का गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन (ANI)

'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म का विरोध आक्रामक हो गया है। करणी सेना अहमदाबाद, गुजरात, गुरुग्राम और मुंबई में खूब उत्पात मचा रही है। कहीं पर प्रदर्शनकारी आगजनी कर रहे हैं तो कहीं मॉल के टिकट काउंटर को तहस-नहस कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी का कहना है कि वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। हर राज्य में जनता कर्फ्यू तो लगकर रहेगा। 

Advertisment

LIVE UPDATES:

लोकेंद्र सिंह काल्वी का कहना है कि करणी सेना थियेटर वालों को कमाई नहीं करने देगी। उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है। काल्वी ने कहा- 'गिरफ्तारी से पहले यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है।'

ये भी पढ़ें: पद्मावत विवाद: करणी सेना की गुंडई, गाड़ियों में लगाई आग, गुरुग्राम में धारा 144 लागू 

- लखनऊ में वेव सिनेमा हॉल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

- मुंबई और अहमदबाद में करणी सेना के प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।

- प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन किया।

- गुरुग्राम में वजीरपुर-पटौदी रोड को जाम कर आंदोलनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया।

- राजस्थान में फिल्म की रिलीज से पहले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों की सघन चेकिंग चल रही है।

- दूसरी तरफ करणी सेना के डर से हरियाणा में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला लिया गया है। थियेटर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि सुरक्षा कारणों को देखते पद्मावत नहीं दिखाएंगे।

- उज्जैन में भी फिल्म नहीं दिखाने का निर्णय लिया गया है। सिनेमा हॉल के बाहर लिखा गया है कि पद्मावत यहां रिलीज नहीं होगी।

- चित्तौड़गढ़ में महिलाएं किले पर जौहर करने पहुंच गईं। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें किले पर जाने से रोक लिया है।

पद्मावती फिल्म के विरोध का असर पर्यटकों पर भी नजर आ रहा है। विदेशी पर्यटकों के अलावा अन्य लोगों को चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा बाहर से आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लग रही है। 

ये भी पढ़ें: News Nation Review: राजपूतों की शौर्यगाथा है भंसाली की 'पद्मावत'

Source : News Nation Bureau

Padmaavat
      
Advertisment