जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की शाम आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दूसरा घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा इलाके में पुलिस वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें वाहन चालक सिपाही खुर्शीद अहमद की मौत हो गई और दूसरा जवान घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।'
J&K: Vehicle driver died, 1 police personnel injured after terrorists fired upon police vehicle in Kulgam's Nandmarg. pic.twitter.com/m5KdLChf8G
— ANI (@ANI) October 14, 2017
बता दें कि शनिवार को ही पुलवामा जिले के लितर गांव में सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैय्यबा के बताए जा रहे हैं।
मुठभेड़ में मार गिराए गए आतंकियों के नाम वसीम शाह और हाफिज निसार हैं। सुरक्षा बल अभी इस इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। शाह, लश्कर के पूर्व कमांडर बुरहान वानी का सहयोगी था।
Source : News Nation Bureau