पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को हुए सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार सुबह अर्निया उप-क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
शहीद जवान का नाम बिजेंद्र बहादुर सिंह बताया गया है। यह जवान उत्तर प्रदेश राज्य का रहना वाला है।
भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से रात गुरुवार रात 12.30 बजे करीब फायरिंग शुरू हुई थी।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया, 'पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से अर्निया में बीएसएफ की चौकियों पर निशाना साधा। बीएसएफ जवान बड़ी मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau