जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकी लखवी का भांजा समेत 6 आतंकी ढेर-एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में जवानों ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में जवानों ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों को मार गिराया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में लश्कर आतंकी लखवी का भांजा समेत 6 आतंकी ढेर-एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में गश्त के दौरान जवान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के चंदगीर में जवानों ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकियों को मार गिराया है।

Advertisment

एनकाउंटर खत्म होने के बाद इलाके में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है। मुठभेड़ वाली जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

मारे जाने वाले आतंकियों में अब्दुल रहमान मक्की का बेटा है भी शामिल है, जो रिश्ते में लश्कर आतंकी जकीउर्रहमान लखवी का भांजा लगता है। लखवी मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।

बांदीपोरा के हाजिन में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। घेरेबंदी के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं दो जवान भी घायल हुए हैं।

इससे पहले मंगलवार को कुलगाम और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

आतंकी हमला Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर हाजिन Terrorist encounter लश्कर-ए-तैयबा Hajin
Advertisment