जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर पुलवामा के बटनूर लासीपोरा इलाके में हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर वाले जगह से आतंकी फरार हो गए हैं। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करने लगे। दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलियां चलने की आवाज आ रही है।