/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/66-dps.jpg)
श्रीनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में छिपे आतंकी ढेर (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के डी़पीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) में शनिवार चल रहा एनकाउंटर अब खत्म हो गया है। श्रीनगर के पंथा चौक के पास बने डीपीएस में छिपे दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
आतंकी पंथा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में छिपकर सेना के जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे। सुबह के साढ़े तीन बजे से ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
#FLASH: Two terrorists holed up in DPS school in Srinagar since yesterday have been neutralized by security forces pic.twitter.com/naNUrzvRYF
— ANI (@ANI_news) June 25, 2017
ये भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा रणनीतिक मुद्दों पर 'सच्चे दोस्त' से होगी बात
गौरतलब है कि शनिवार की शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकी पास के डीपीएस में छिप गए थे। सुरक्षा बलों ने स्कूल की घेरेबंदी कर अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें: पांच लाख का इनामी कुख्यात बदमाश आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
HIGHLIGHTS
- श्रीनगर के डीपीएस स्कूल में छिपे आतंकी मारे गए मुठभेड़ जारी
- शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर किया था हमला
Source : News Nation Bureau