दक्षिणी कश्मीर के बामनू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 48 घंटों से चल रहा मुठभेड़ खत्म हो गया है। इस मुठभेड़ में अबतक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि एक आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सुरक्षाबलों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। यह इलाका पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। 12 रेजीमेंट के कमांडर हरबीर सिंह के मुताबिक, 'हमले वाली जगह पर कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका थी।
भारतीय सेना के 12 रेजीमेंट के कमांडर हरबीर सिंह के मुताबिक, '3 आतंकियों के शव और 3 हथियार बरामद किए गए हैं।' मारे गए तीन आतंकियों में दो की पहचान हो गई है जबकि तीसरे की पहचान होना अभी बाकी है।
और पढ़ें: पुराने नोट जमा कराने के लिए मिल सकता है एक और मौका? SC ने पूछे सवाल
रविवार की रात को पुलवामा जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचने मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी सर्च अभियान के दौरान बामनू आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
और पढ़ें: इजराइल की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, नेतन्याहू करेंगे स्वागत
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर के बामनू इलाके में मुठभेड़ जारी
- 3 आतंकियों के मिले शव, कई हथियार बरामद
Source : News Nation Bureau