/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/15/97-TwoterroristskilledinanencounterwithsecurityforcesinSatora.jpg)
आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सतोरा इलाके में सुबह से ही गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं।
इलाके में तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की संभावना जताई गई थी। सूचना के आधार पर जवानों ने जब इलाके की घेराबंदी की तो आतंकियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
#Visuals Two terrorists killed in an encounter with security forces in Satora area of Tral (J&K), operation underway. pic.twitter.com/ccQZg5N8Ct
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017
फिलहाल एक और आंतकी को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक कुल तीन आतंकियों को मार गिराया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं
- फिलहाल एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है
Source : News Nation Bureau