जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन हुआ हिंसक, मरीना बीच के पास पुलिस स्टेशन और गाड़ियों में लगाई आग, कोयंबटूर में 100 से ज्यादा छात्र हिरासत में

तमिलनाडु का विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार इस पर विधेयक लाने की तैयारी में है। रविवार को राज्य में कई जगहों पर इस खेल का आयोजन किया गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन हुआ हिंसक, मरीना बीच के पास पुलिस स्टेशन और गाड़ियों में लगाई आग, कोयंबटूर में 100 से ज्यादा छात्र हिरासत में

फोटो- ANI

तमिलनाडु में जल्लूकट्टू पर जंग जारी है। रविवार को राज्य में कई जगहों पर इस खेल का आयोजन किया गया जिसमें पुदुकोटै में दो लोगों की जान भी चली गई। वहीं, जल्लीकट्टू के समर्थन में कानून बनाने को लेकर भी लोग सड़कों पर हैं। सरकार जल्लीकट्टू के लिए अध्यादेश ला चुकी है लेकिन लोग कानून की मांग कर रहे है।

Advertisment

तमिलनाडु का विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार इस पर विधेयक लाने की तैयारी में है। इस बीच चेन्नई के मरीना बीच प्रदर्शनकारियों का केंद्र बन चुका है। वहां भारी मात्रा में लोग जमा है और पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में बेहद मशक्कत करनी पड़ रही है।

LIVE अपडेट

चेन्नई में जल्लीकट्टू के समर्थन में चला रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ, आईस हाउस पुलिस स्टेशन के नजदीक खड़ी गाड़ियों में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग। पुलिस स्टेशन के बाहर करीब 15 बाइक खड़े थे, प्रदर्शनकारियों ने इन सभी में आग लगा दी।

मदुरै के अलानगनालूर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत, कई घायल प्रदर्शनकारियों को अस्पताल भेजा गया

# चेन्नई मरीना बीच के नजदीक आईस हाउस पुलिस स्टेशन में लगी आग, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने में जुटी पुलिस

पुलिस ने कोयंबटूर के मीनाक्षी हॉल के नजदीक से 100 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया। जल्लीकट्टू के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन

# तमिलनाडु विधानसभा सत्र में राज्यपाल के भाषण के दौरान विपक्षी पार्टी डीएमके का वॉकआउट

# तमिलनाडु में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। जल्लीकट्टू पर अध्यादेश को कानूनी रूप देने के लिए यह सत्र बुलाया गया है

# जल्लीकट्टू के समर्थन में मरीना बीच पर ह्यूमन चेन बनाकर लोग कर रहे हैं कानून की मांग  

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, 'जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, उन पर इस तरह बल प्रयोग करना गलत है।'

मदुरै में भी विरोध प्रदर्शन जारी, तुमुकम में प्रदर्शकारियों को हटाने में जुटी पुलिस। भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद

पुलिस ने कोयमबटूर के वीओसी ग्राउंड में जमा हुए प्रदर्शनकारियों को बल का प्रयोग कर बाहर किया

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में मरीना बीच पर मछुआरे भी जुटे

हस सभी छात्रों से समर्थन की मांग करते हैं। हम कोई अलग देश नहीं है बल्कि इसी देश के एक राज्य के रहने वाले लोग हैं। पुलिस हमें मार रही है: प्रदर्शनकारी

# मरीना बीच पर कई प्रदर्शनकारियों ने ह्यूमन चेन बना लिया है। वे धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें हटाने की कोशिश हुई तो वे आत्महत्या करेंगे

# पुलिस का लाठी चार्ज, मरीना बीच के कई हिस्सों को खाली कराया। आज विधानसभा में जल्लीकट्टू पर पेश होगा विधायक

# पुलिस ने चेन्नई के मरीना बीच जाने वाले रास्तों को बंद किया, लोगों को वहां जमा होने से रोकने की हो रही है कोशिश

# प्रदर्शनकारी राष्ट्र गान 'जन गण मन' गा रहे हैं। मरीना बीच पर पुलिस उन्हें हटाने में जुटी है।

# चेन्नई में मरीना बीच पर हजारों प्रदर्शनकारी जुटे, बल का प्रयोग करते हुए पुलिस उन्हें हटा रही है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के बाद अब कर्नाटक में ‘कंबाला’ के आयोजन की मांग भी हुई तेज

Source : News Nation Bureau

Marina Beach Tamilnadu chennai jallikatu
      
Advertisment