/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/04/69-Inx-media.jpg)
कार्ति को लेकर मुंबई पहुंची CBI
आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को सीबीआई पूछताछ के लिए मुंबई लेकर पहुंच गई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कार्ती को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।
सीबीआई जांच एजेंसी के अनुसार आज कार्ती को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से अलग-अलग सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
INX Media Case: #KartiChidambaram has been brought to Mumbai by CBI, he will be brought face-to-face with Indrani Mukerjea and Peter Mukerjea, separately, say CBI Sources.
— ANI (@ANI) March 4, 2018
इससे पहले सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ कोर्ट में कहा कि उनके खिलाफ चौंकाने वाले सबूत है।
जांच एजेंसी ने बताया कि कार्ति ने विदेश दौरे के दौरान उन सभी बैंक खातों को बंद करवा दिया, जिनमें उन्हें पैसे मिले थे।
बुधवार को कार्ति को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद कार्ति को एक दिन के लिए रिमांड पर भेजा था।
पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश में कथित तौर पर गैर-वाजिब मंजूरी देने का आरोप लगा था।
LIVE UPDATES:
# कार्ति चिदंबरम से लगभग 4 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई बाहर लेकर निकली, कैमरे के सामने हुई पूछताछ।
# इंद्राणी और कार्ति को आमनेसामने बैठाकर की गई पूछताछ।
# कार्ति को लेकर बाय्कुला जेल पहुंची CBI
INX Media Case: #KartiChidambaram brought to Byculla jail in Mumbai by CBI, he will be brought face-to-face with Indrani Mukerjea and Peter Mukerjea, separately, say CBI Sources. pic.twitter.com/aq5gU6624D
— ANI (@ANI) March 4, 2018
# इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के सामने अलग-अलग बिठाकर कार्ती से पूछताछ की जाएगी
# कार्ति चिदंबरम को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची CBI
INX Media Case: #KartiChidambaram has been brought to Mumbai by CBI, visuals from Mumbai Airport. pic.twitter.com/6jht8uoKuj
— ANI (@ANI) March 4, 2018