Exclusive: योग गुरू रामदेव ने कहा, मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण

तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिसके लिए योग गुरू रामदेव ने तैयारी पूरी कर ली है। न्यूज नेशन से खास बातचीत में उन्होंने योग टिप्स दिये।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Exclusive: योग गुरू रामदेव ने कहा, मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण

योग गुरू बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिसके लिए योग गुरू रामदेव ने तैयारी पूरी कर ली है। न्यूज नेशन से खास बातचीत में उन्होंने योग टिप्स दिये और आसन सिखाए। साथ ही देशभर के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखे।

Advertisment

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी को रामदेव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। योगगुरू ने कहा कि किसानों की समस्या पर सरकार को विचार करना चाहिये। 

रामदेव इंटरव्यू Highlights

देश में सबसे बड़ी ताकत योग और योगी में है और अब तो योगी ही सीएम और पीएम है: रामदेव

PoK से पाकिस्तान को खदेड़ देना चाहिये, पीएम मोदी को ये कदम उठाना चाहिये, देश साथ देगा: रामदेव

योग सबको करना चाहिये, इसका धर्म से कोई संबंध नहीं है: रामदेव

मैंने जीवन में कभी फिल्म नहीं देखी: रामदेव

जो अपने में पूर्णता का अनुभव करता है उसे शादी करने की ज़रूरत नहीं होती: रामदेव

देश के अंतिम व्यक्ति के साथ मुझे योग करना पसंद है: रामदेव

सारे क्रिकेटर्स को योगासन करना चाहिये, योग करने से जीत मिलती है: रामदेव

केजरीवाल को रामदेव ने योग करने की सलाह दी

अहिंसा का सिद्धांत जानवरों पर भी लागू होना चाहिये, सबको जीने का अधिकार है:रामदेव

कुछ लोग योग को बदनाम कर रहे हैं, वो मानसिक रूप से बीमार हैं: रामदेव

मीट खाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है: रामदेव

भारत PoK का अधिग्रहण करे: रामदेव

कालेधन पर काम हुआ है, जो कदम उठाया है पीएम मोदी ने उससे आंतरिक लगाम लगा है: रामदेव

योग के अलग रूप बनाकर कुछ लोग अपनी दुकानदारी चला रहे हैं: रामदेव

मंदसौर गोलीबारी पर बोले रामदेव

किसानों की समस्याओं पर सरकार को विचार करना चाहिये: रामदेव

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए अच्छा काम किया: रामदेव

मध्य प्रदेश में किसानों पर गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण: रामदेव

और पढ़ें: मंदसौर में गोलीबारी के बाद से कई किसान लापता, शिवराज ने पीड़ितों से की मुलाकात

Source : News Nation Bureau

interview BABA RAMDEV Yoga Guru Ramdev
      
Advertisment