उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में यात्रियों और घायलों को लेकर राहत ट्रेन सुबह पटना पहुंची। घायलों की जांच के लिये स्टेशन पर डॉक्टर्स की टीम पहले ही मौजूद थी। इस हादसे में अब तक 145 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हादसे में 123 शवों की पहचान हो गई है।
LIVE UPDATES:
# रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
# एस1 के ऊपर से एस3 कोच को क्रेन से हटाया गया।
# बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या।
इस हादसे में मारे गए 133 लोगों में से अभी तक 53 लोगों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें से 12 महिलाएं चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है। हादसे में 111 लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए रेल अधिकारियों से हादसों को रोकने के लिये कदम उठाने के लिये कहा है।
रविवार देर रात इंदौर-पटना एक्स्प्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। देर शाम रेल मंत्री भी घटनास्थल का जायजा लेने कानपुर पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश पुलिस, एनडीआरएफ और रेलवे कर्मचारी के संयुक्त अभियान में पूरे दिन चले राहत और बचाव कार्य में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया वहीं डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि रेलवे के मुताबिक, 'अभी तक 99 लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि हुई है।'
HIGHLIGHTS
- हादसे में 145 लोगों के मारे जाने की पुष्टि
- 111 लोगों के घायल होने की ख़बर