पाकिस्तान पर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है. पाकिस्तान की इमरान सरकार ने भारतीय पायलट को रिहा करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने वहां के संसद में इसका ऐलान किया है. पुलवामा आतंकी हमले और पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद से भारत-पाक में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी को लेकर आज भारतीय विदेश मंत्रालय में करीब 10 देशों के राजनयिकों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में जर्मनी, नाईजीरिया, साउथ अफ्रीका, बेल्जियम समेत करीब 10 देशों के राजनियकों को भारतीय विदेश सचिव के साथ बैठक में हिस्सा लिया.
Source : News Nation Bureau