अमेरिका के ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में बाढ़ में फंसे 200 भारतीय छात्र सुरक्षित

अमेरिका में हरिकन हार्वे तूफान की वजह से वहां के चर्चित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में 200 भारतीय छात्र फंस गए हैं।

अमेरिका में हरिकन हार्वे तूफान की वजह से वहां के चर्चित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में 200 भारतीय छात्र फंस गए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका के ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में बाढ़ में फंसे 200 भारतीय छात्र सुरक्षित

अमेरिका में तूफान में फंसे भारतीय छात्र सुरक्षित (फोटो - ANI)

अमेरिका में हार्वे तूफान की वजह से वहां के चर्चित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में फंसे 200 भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अमेरिका में भारत के काउंसल जनरल अनुपम रे ने कहा, सभी भारतीय छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षित हैं।

Advertisment

इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट कर जानकारी दी थी कि यूनिवर्सिटी में तूफान की वजह से करीब 200 छात्र गहरे पानी से भरे हुए क्षेत्र में फंस गए हैं। विदेश मंत्री ने भारतीय काउंसल जनरल को भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चत करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि अमिरेका में हार्वे तूफान की वजह से भारी बारिश भी हो रही है जिससे वहां कई इलाकों में बाढ़ भी आ गई है।

live updates

      • भारतीय काउंसल जनरल अनुपम रे ने जानकारी दी है कि सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं।
    • बाढ़ की वजह से ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्र शालिनी और निखिल भाटिया की तबीयत बिगड़ी, दोनों आईसीयू में भर्ती
    • यूनिवर्सिटी के बाढ़ वाले हिस्से में फंसे हुए हैं कई भारतीय छात्र

सुषमा स्वराज ने बताया कि तूफान में फंसे हुए भारतीय तक हमने खाना पहुंचाने की कोशिश की लेकिन यूएस कोस्ट गार्ड ने उसे रोक दिया क्योंकि वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

विदेश मंत्री के मुताबिक अमेरिका में भारत के काउंसलर जनरल को भारतीय छात्रों के सकुशल रेस्क्यू की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए वो काम कर रहे हैं।

टेक्सास में स्थित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिकी की तीसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में करीब 43 हजार छात्र पढ़ते हैं और ये 667 एकड़ में फैला हुआ है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1927 में हुई थी।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में बाढ़ की वजह से फंसे 200 भारतीय छात्र
  • अमेरिका में हार्वे तूफान की वजह से भारी बारिश हुई है जिससे वहां बाढ़ जैसी स्थिति है
Storm in America University of Houston Hurricane Harvey storm
Advertisment