/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/05/15-rajnathsingh.jpg)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के समाप्त होने से पहले वह विभिन्न विकास परियोजनाओं, सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेंगे।
राजनाथ सिंह राज्य के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। श्रीनगर में उन्होंने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की।
Jammu and Kashmir: Home Minister Rajnath Singh chairs a high level review meeting in Srinagar. pic.twitter.com/KqUSgUgfQv
— ANI (@ANI) July 5, 2018
गृहमंत्री ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के सुरक्षा हालात पर चर्चा की थी। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: आगरा: महागठबंधन से निपटने का मंत्र देंगे शाह, CM योगी भी होंगे मौजूद
गृहमंत्री ने अमरनाथ की गुफा के दर्शन को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर जा रहा हूं। श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में 'दर्शन' भी करूंगा।'
बता दें कि राज्यपाल शासन लागू होने के बाद गृहमंत्री का यह पहला दौरा है। सिंह ने कई प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के अलावा राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण फिर रुकी अमरनाथ यात्रा
Source : News Nation Bureau