/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/24-Amitshah.jpg)
अमित शाह (फोटो: IANS)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के नेता एच डी कुमारस्वामी दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर कर्नाटक में सरकार बनाने की रणनीति पर बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही मीटिंग में राज्य मंत्रिमंडल में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की संख्या को लेकर स्थित स्पष्ट होने की संभावना है।
अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 20 और जेडीएस के 14 विधायकों को जगह मिलने वाली है। उम्मीद है कि इस मुलाकात में कांग्रेस में अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
इससे पहले रविवार को एच डी कुमारस्वामी ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस से कोई समझौता नहीं हुआ है।
उन्होंने साफ कर दिया कि जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन में सीएम पद को लेकर 30-30 महीने की कोई सहमति नहीं होगी।
Karnataka Live अपडेटस:
# हम कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं है, और न हम चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नहीं लाने जा रहे हैं- अमित शाह।
# होटल में क्यों छुपा करके रखे है यह तो आप राहुल गांधी से सवाल पूछिये- अमित शाह।
# सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं, कांग्रेस-जेडीएस ने अब तक विधायकों को बंद करके रखा है, जब वो बाहर आएंगे तब जनता जवाब मांगेगी- अमित शाह।
# सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बाधित करने के लिए गलत ऑडियो चलाया और मीडिया ने इसको परखा नही और चला दिया- अमित शाह।
# कांग्रेस को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए कांग्रेस ने न जाने कितनी सरकारें गिराई है- अमित शाह।
# गोवा और मणिपुर में कांग्रेस पार्टी ने क्लेम नही किया था , तब राज्यपाल ने बीजेपी को निमंत्रण दिया और बीजेपी ने सरकार बनाई- अमित शाह।
# कर्नाटक जीत के बाद एक अच्छी चीज हुई है कि कांग्रेस का लोकतांत्रिक मूल्यों में भरोसा बढ़ गया है- अमित शाह।
# मोदी जी का विजय रथ अब दक्षिण में प्रवेश कर गया है- अमित शाह।
# हमने उनसे 14 राज्य छीन लिए और वो हमसे सिर्फ 9 लोकसभा सीट छीन पाए, जनता बताए किसकी जीत बड़ी है- अमित शाह।
# कर्नाटक की हार में से जीत ढूढ़ रही है कांग्रेस- अमित शाह।
# 80 फीसदी सीटों पर जेडीएस की जमानत हुई जब्त- अमित शाह।
# बीजेपी 6 सीटों पर नोटा से भी कम अंतर से हारी हैं- अमित शाह।
# ये कंफ्यूज मैंडेट नही है हम जादुई आकड़े से सिर्फ 7 सीट दूर थे- अमित शाह।
# बहुमत किसी पार्टी को वहां नही था इसलिए 104 सीट होने के बाद हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया, जनता ने कांग्रेस का बहिष्कार किया- अमित शाह।
# 104 सीट के साथ हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे है, यह मैंडेट कांग्रेस के विरुद्ध था- अमित शाह।
# कर्नाटक की जनता का धन्यवाद, उन्होंने बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दी- अमित शाह।
# कांग्रेस का दावा, रिलीज किए गए ऑडियो क्लिप असली हैं।
Audio clips are genuine, we challenge it be sent to forensic lab: VS Ugrappa, Congress on bribery tapes released by Congress pic.twitter.com/Kv8ljYmWTn
— ANI (@ANI) May 21, 2018
# कुमारस्वामी दिल्ली में मायावती से भी मुलाकात करेंगे।
Karnataka CM designate HD Kumaraswamy to meet BSP Chief Mayawati today in Delhi. (file pic) pic.twitter.com/IeVtDLC89i
— ANI (@ANI) May 21, 2018
# आज शाम 5 बजे राहुल गांधी से होगी कुमारस्वामी की मुलाकात।
# हमें गठबंधन से कोई शिकायत नहीं है, बेंगलूरु नगर निगम में भी हम पिछले 3 साल से बिना किसी परेशानी के साथ काम कर रहे हैं- रामालिंगा रेड्डी।
We are 100% happy, give and take policy is there, even in Bengaluru's Municipal Corporation alliance is functioning smoothly for 3 years. Ofcourse some ppl in both parties will have to sacrifice,as all cant become ministers: Ramalinga Reddy, Congress on reports of a rift with JDS pic.twitter.com/1L0JWa9eyg
— ANI (@ANI) May 21, 2018
# बीजेपी ने मुझे मंत्री पद का लालच दिया था और यह पूरी तरह सच है। हालांकि मुझे हेब्बर के बारे में कुछ भी नहीं पता- बी सी पाटिल, कांग्रेस विधायक।
They (BJP) offered me Minister post & all, it's a fact. I don't know about Hebbar (Congress MLA Shivaram Hebbar who reportedly claimed that Congress lied about bribe tape), I can talk about myself. Yeddyurappa, Sriramulu & Muralidhar Rao spoke to me: BC Patil, Cong MLA #Karnataka pic.twitter.com/pJoFIr0d3X
— ANI (@ANI) May 21, 2018
कुमारस्वामी ने कहा, 'कल (सोमवार) सुबह मैं दिल्ली जा रहा हूं। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। शपथ ग्रहण से ठीक 24 घंटे बाद मैं बहुमत साबित कर दूंगा।'
बता दें कि बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद एच डी कुमारस्वामी 23 मई को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता जी परमेश्वर उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।
कुमारस्वामी ने कहा, 'हम बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं क्योंकि सोमवार को राजीव गांधी की मृत्युदिवस है।'
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती की भी शामिल होने की संभावना है।
इससे पहले कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण साबित करने से पहले बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी।
और पढ़ें: कर्नाटक में बीजेपी का दाव फेल लेकिन पार्टी को वापसी की उम्मीद
HIGHLIGHTS
- एचडी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस से कोई समझौता नहीं हुआ है
- कुमारस्वामी आज दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे
- 23 मई को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी शपथ लेने वाले हैं
Source : News Nation Bureau