/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/65-Untitled-1.jpg)
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या के बाद लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज भी किया है। वहीं स्कूल में बच्चें की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एक शराब की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया।
दूसरी तरफ गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुई घटना को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा है कि स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल के मालिक पर कार्रवाई होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा, 'स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होगी।' उन्होंने कहा कि स्कूल के पास मौजूद शराब दुकान को बंद करवाया जाएगा। इस बीच रेयान स्कूल की घटना को लेकर गुस्साए ग्रामिणों ने पास के एक ठेके को आग के हवाले कर दिया।
Live Updates:
हरियाणा पुलिस के लाठी चार्ज में न्यूज एजेंसी का पत्रकार घायल
बता दें कि रेयान स्कूल में 7 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बस कंडक्टर ने कबूल किया था कि उसने प्रद्युमन की हत्या की थी।
#Gurugram Police lathi charge people protesting outside #RyanInternationalSchool over death of 7-year-old Pradyuman pic.twitter.com/HpJnXhqoUZ
— ANI (@ANI) September 10, 2017
प्रद्युमन के पिता ने कंडक्टर को निर्दोष बताया है। हत्या के आरोपी कंडक्टर के पिता मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपने बेटे को बेगुनाह बताया। आरोपी के पितान ने कहा, 'मेरा बेटा निर्दोष है। उसे स्कूल की तरफ से फंसाया जा रहा है।'
इसे भी पढ़ेंः आरोपी के पिता ने बेटे को बताया बेकसूर, प्रद्युमन की मां ने कहा कंडक्टर को बनाया मोहरा
वहीं आरोपी अशोक की बहन ने भी अपने भाई का बचाव करते हुए कहा, 'मेरे भाई पर जबरदस्ती मारपीट कर गलत बयान देने के लिए दबाव बनाया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसके लिए पुलिस को घूस दी है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau