गुजरात में 22 सालों लगातार सत्ता पर जमी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगातार छठी बार राज्य में बहुमत मिल गया है।
बीजेपी 95 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत में आ चुकी है और अभी भी 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुए है। वहीं बात अगर कांग्रेस के प्रदर्शन की करें तो 75 सीटों पर हाथ ने बाजी मारी है और 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। जबिक 3 सीटों पर कांग्रेस की सहयोगी पार्टी आगे चल रही है।
हिमाचल और गुजरात में जीत से गदगद बीजेपी ने दोनों राज्यों में सीएम के नाम पर मंथन करने के लिए संसदीय दल की बैठक बुलाई है जिसमें पीएम मोदी भी पहुंच चुके हैं।
गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई।
22 सालों से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए यह चुनाव परीक्षा की घड़ी है। यहां इस बार पीएम मोदी की साख भी दांव पर है।
Live Updates:
# जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा: पीएम मोदी
# हमें आजादी में मर मिटने का सौभाग्य नहीं मिला लेकिन देश को आगे लेकर जरूर जाएंगे: पीएम मोदी
# न्यू इंडिया के सपने के लिए खुद को खपाना है: पीएम मोदी
# यह विजय सामान्य नहीं है, असमान्य है: पीएम मोदी
# गुजरात का विकास सिर्फ गुजरात के लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी है: पीएम मोदी
# गुजरात में जातिवाद के खिलाफ 30 साल लड़ाई लड़ा: पीएम मोदी
# साढ़े 6 करोड़ गुजराती एक हैं और एकजुट हैं: पीएम मोदी
# गुजरात का मूलमंत्र है सबका साथ सबका विकास: पीएम मोदी
# गुजरात की जनता को पहले से अधिक जागरूक होना पड़ेगा: पीएम मोदी
# हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चल रही है: पीएम मोदी
# एक ऐसी सरकार है जो बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटती है, एक ऐसी सरकार है जो ईमान है: पीएम मोदी
# देश में हर चुनाव को नए रंग-रूप में रंगा जाता है: पीएम मोदी
# लोगों में नाराजगी हो सकती है लेकिन कोई विकास का मजाक उड़ाए ये लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते : पीएम मोदी
# गुजरात चुनाव जीतना मेरे लिए व्यक्तिगत खुशी क्योंकि मैं वहां का मुखिया रहा था: पीएम मोदी
# हम गुजरात में लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीते और ये सब विकास की बदौलत हुआ: पीएम मोदी
# गुजरात चुनाव में बीजेपी की लगातार जीत एक अपवाद है: पीएम मोदी
# आज के वातावरण में अगर सरकार पांच साल बाद दोबारा जीत जाती है तो ये सरकार की उपलब्धि होती है। राजनीतिक विश्लेषकों के लिए बड़ी घटना होती है: पीएम मोदी
# गुजरात और हिमाचल के नतीजों ने बताए अगर आप विकास की जगह गलत कामों में उलझे हुए हैं तो जनता पांच साल बाद स्वीकार नहीं करती है: पीएम मोदी
# देश के लोग नई आकांक्षाएं, नए सपने लेकर चल रहे हैं: पीएम मोदी
# इन सभी चुनाव नजीजों ने साबित कर दिया है कि देश बदलने के लिए तैयार है: पीएम मोदी
# देश का भला चाहने वाले बुद्धिजीवियों से आग्रह है कि वो सही आकलन करें ताकि हम गलत दिशा में न जाएं: पीएम मोदी
# पीएम ने गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन करता हूं: पीएम मोदी
# संसदीय बोर्ड में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी: अमित शाह
# 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा: अमित शाह
# हिमाचल में 2 तिहाई बहुमत से लोगों ने विकासवाद को जिताया: अमित शाह
# गुजरात की जीत वहां की जनता का पीएम मोदी में विश्वास दिखाती है: अमित शाह
# गुजरात में पूर्ण बहुमत की जीत पाई है: अमित शाह
# बैठक में अमित शाह कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं संबोधित, बेहद उत्साह में नजर आ रहे हैं: अमित शाह
# संसदीय दल की बैठक में अमित शाह ने भारत माता की जय के नारे लगाए
#पीएम मोदी बैठक में पहुंचे, अमित शाह के साथ मिलकर दिखाया विक्ट्री साइन
# बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सीएम के नाम पर होगी चर्चा
# कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हार को स्वीकार किया। नई सरकार को दी बधाई। राहुल ने कहा, गुजरात और हिमाचल के लोगों का प्यार देने के लिए दिया धन्यवाद
The Congress party accepts the verdict of the people and congratulates the new governments in both states. I thank the people of Gujarat and Himachal with all my heart for the love they showed me.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 18, 2017
# 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जीतना तय है: अमित शाह
# 8 फीसदी वोटों का अंतर कांटे की टक्कर नहीं होती है: अमित शाह
# गुजरात में कांटे की टक्कर नहीं हम आराम से जीते हैं: अमित शाह
# 2019 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी, 2022 में न्यू इंडिया का उनका सपना पूरा होगा: अमित शाह
# गरीबों के लिए जो 106 योजनाएं एनडीए सरकार लाई है उसका जन समर्थन ही वोट में बदले: अमित शाह
# अब देश के 19 राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है: अमित शाह
# हिमाचल प्रदेश में दो तिहाई से हमें बहुमत मिला जिससे हम संतुष्ट हैं: अमित शाह
# गुजरता की जनता ने मोदी जी पर फिर से भरोसा जताया है: अमित शाह
# जातिवाद की वजह से कांग्रेस के हर बड़े नेता गुजरात में विधानसभा चुनाव हारे हैं: अमित शाह
# गुजरात चुनाव को जातिवाद की आग में झोंकने की कोशिश की गई लेकिन जनता ने इसे ठुकरा दिया है: अमित शाह
# 2012 के मुकाबले बीजेपी का जनाधार बढ़ा है: अमित शाह
# गुजरात में साल 1990 के बाद बीजेपी कभी लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं हारी है: अमित शाह
# वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण का अंत हुआ है। देश में एक बार फिर से विकासवाद की जीत हुई है: अमित शाह
# गुजरात और हिमाचल में जीत का श्रेय बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने जी तोड़ मेहनत की: अमित शाह
# गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद कर्नाटक के बीजेपी नेता येदुरप्पा ने कहा, एक बार फिर साबित हुआ कि लोगों का पीएम मोदी में विश्वास है। लोगों ने बीजेपी की नीति और विकासवाद पर वोट दिया है। कर्नाटक पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।
# गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत को पीएम मोदी ने बताया विकासवाद और गुड गवर्नेंस की जीत। बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
# गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में विकासवाद की जीत हुई: अमित शाह
# जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम से जीत के बाद वोटरों को दिया धन्यवाद, कहा गुजरात विधानसभा में राज्य के शोषित लोगों की आवाज बनूंगा
# पाटीदार आरक्षण के लिए 5 दिन बाद फिर शुरू करूंगा आंदोलन : हार्दिक
# पटेल आरक्षण और किसानों के हक के लिए हम लड़ते रहेंगे: हार्दिक
# गुजरात में ईवीएम से छेड़छाड़ कर बीजेपी ने चुनाव जीता: हार्दिक
# अगर एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम भी: हार्दिक
# पैसों के जोर पर जीता गया चुनाव: हार्दिक पटेल
# बीजेपी 98 पर आगे, कांग्रेस 78 पर, अन्य को 6 सीट
# मांगरोल से कांग्रेस के बाबू वाजा जीते
# पीएम मोदी के बाद अब राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर दिखाया विक्टरी साइन
# राधनपुर से अल्पेश ठाकोर की जीत
# बीजेपी 101 पर आगे, कांग्रेस 77 पर, अन्य को 4 सीट
# सुशील मोदी का ट्वीट- गब्बर की गुजरात में नोटबंदी हो गई
# शक्ति सिंह गोहिल मांडवी से चुनाव हारे
# अशोक रोड पर बीजेपी नेता विजय गोयल ने जीत की दीवार खड़ी की है जिसका नाम रखा है विक्ट्री सिग्नेचर कैम्पेन
# गुजरात में मिली जीत पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- गुजरात में राहुल की रणनीति बेअसर, पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली जीत
# नादियाड से बीजेपी के पंकज देसाई जीते
# दक्षिण गुजरात से बीजेपी के गोविंद पटेल जीते
# गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से जीते
# बीजेपी 110 पर आगे, कांग्रेस 69 पर, अन्य को 3 सीट
# बीजेपी ने शुरु किया जीत का जश्न मनाना, अहमदाबाद में मशरूम केक लेकर बीजेपी मुख्यालय पहुँचे तेजेन्द्र पाल सिंह बग्घा
# वडगाम से जिग्नेश मेवाणी जीते
# राहुल गांधी के घर से निकलीं सोनिया गांधी और अब राहुल से मिलने के लिए पहुंची उनकी बहन प्रियंका गांधी
# जालोद से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत, महुदा से कांग्रेस के इंद्रजीत जीते
# चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़े के मुताबिक बीजेपी 105 सीट पर आगे, कांग्रेस 69 पर, भारतीय ट्राइबल पार्टी 2 पर, एनसीपी 1 पर और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीट पर आगे
# आनंदी बेन ने कहा, '2019 को भूल, 2024 की तैयारी करें कांग्रेस'
# राजकोट जिला: बीजेपी के गोंदल से गीताबा जाडेजा जीते
# पीएम मोदी के गण मणिनगर से बीजेपी की जीत, यहीं से विधायक थे पीएम मोदी
# पोरबंदर से कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया हारे
# चुनाव आयोग के आंकड़ें गुजरात में बीजेपी 101 सीट पर आगे, कांग्रेस - 74 और भारतीय ट्राइबल पार्टी -2 पर, एनसीपी 1 पर और निर्दलीय 3 पर आगे
# सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट से दर्ज़ की जीत, कांग्रेस के राजगुरु शंकर को हराया
# वडगाम में 10 हज़ार वोटों से जिग्नेश मेवाणी आगे
# 21 हज़ार वोटों से सीएम विजय रुपाणी आगे चल रहे हैं
# अकोता से बीजेपी की सीमाबेन की जीत
# गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान में BJP 106 सीट आगे, कांग्रेस- 74, अन्य- 2
# गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।'
# ससंद भवन पहुंचते समय पीएम मोदी ने 'V' विक्ट्री साइन (जितने का निशान) दिखाया।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives in the Parliament, flashes victory sign. #ElectionResults pic.twitter.com/X508VBydeW
— ANI (@ANI) December 18, 2017
# अहमदाबाद की जमालपुर खड़िया से कांग्रेस की जीत, कांग्रेस के इमरान ने बीजेपी के भूषण भट्ट को हराया
# पहले नतीजे में BJP के राकेश शाह जीते, एलिस ब्रिज से 92 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते
# पोरबंदर में बीजेपी पीछे, सेंट्रल गुजरात में 41 सीटों पर आगे
# गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान में BJP 107 सीट आगे, कांग्रेस- 72, अन्य- 3
# गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान में BJP 98 सीट आगे, कांग्रेस- 80, अन्य- 4
# गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलौत ने कहा, 'गुजरात में जनता का मूड कांग्रेस को जीत दिलाएगा। हालांकि शुरुआती रुझानों के बारे में नहीं कह सकता, अंतिम नतीजा आने दें।'
# भुज में बीजेपी पीछे
# वोटाड में बीजेपी के सौरभ पटेल पीछे चल रहे हैं
# सीएम विजय रुपाणी रुझानों में फिर आगे हुए
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी-90, कांग्रेस-86, अन्य-3
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी को कांग्रेस से कड़ा मुकाबला, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का
# गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी के बीच टाई, बीजेपी-86, कांग्रेस-86, अन्य-4
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बहुमत की ओर बीजेपी-86, कांग्रेस-81, अन्य-4
# अहमदाबाद, सूरत पर बीजेपी आगे
# साणंद की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस आगे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बहुमत की ओर बीजेपी-85, कांग्रेस-70, अन्य-2
# राजकोट पश्चिम से सीएम विजय रुपाणी पीछे चल रहे हैं
# मांडवी से शक्ति सिंह गोहिल पीछे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी आगे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बहुमत की ओर बीजेपी-92, कांग्रेस-59, अन्य-2
# सूरत में बीजेपी को दस सीटों पर बढ़त
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बहुमत की ओर बीजेपी-90, कांग्रेस-56, अन्य-1
# मणिनगर, मानसा सीट से बीजेपी आगे
# मणिनगर, मानसा सीट से बीजेपी आगे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी-86, कांग्रेस-52, अन्य-1
# पोरबंदर से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया पीछे
# वडगाम से जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं
# सूरत की मांडवी सीट से कांग्रेस आगे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी-65, कांग्रेस-45, अन्य-1
# मेहसाणा से नितिन पटेल आगे चल रहे हैं
# गुजरात विधानसभा चुनाव: राजकोट पश्चिम से मुख्यमंत्री विजय रुपाणी आगे चल रहे हैं
# बनासकांठा से बीजेपी के शंकर चौधरी आगे
# गुजरात राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर पीछे
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी-51, कांग्रेस-35, अन्य-1
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी-40, कांग्रेस-33, अन्य-1
# गुजरात विधानसभा चुनाव: बीज�