16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए पीएम मोदी और शिंज़ो आबे

शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।

शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए पीएम मोदी और शिंज़ो आबे

सिदी सैय्यद मस्जिद में पीएम मोदी और आबे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए बुधवार को यहां पहुंचे। शिंजो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे और दोनों ही नेता महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे।

Advertisment

विशेष आदर दिखाते हुए, मोदी व्यक्तिगत रूप से अबे का स्वागत करने के लिए वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। 

जहां से दोनों नेता ऐतिहासिक साबरमती आश्रम और पुराने शहर की 16वीं शताब्दी की सिदी सैय्यद मस्जिद देखने गए। 

मोदी और अबे गुरुवार को साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

इसके बाद, दोनों नेता गांधीनगर में 12वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे, जिसमें कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Live Updates:

साबरमती आश्रम में जापान के पीएम और उनकी पत्नी ने विसिटर्स बुक पर अपना मैसेज लिखकर दस्तखत किया।

जापान के पीएम शिंज़ो आबे और उनकी पत्नी अकी आबे साबरमती रिवरफ्रंट पर बैठे हुए।

पीएम मोदी शिंज़ो आबे और उनकी पत्नी आकी आबे को गांधी आश्रम में गांधी जी का चरखा दिखाते हुए।

शिंज़ो आबे और पीएम मोदी रोड शो के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे

गुजरात: साबरमती आश्रम तक के रोड शो के दौरान कई जगह रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंज़ो आबे का साबरमती आश्रम तक रोड शो, मोदी स्टाइल के कुर्ते में दिखे जापान के पीएम। 

जापान के पीएम शिंज़े आबे को अहमदाबाद पहुंचने पर सेरिमोनियल रिसेप्शन दिया गया। 

जापान के पीएम शिंज़े आबे और उनकी पत्नी अकी आबे आहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने किया स्वागत।

जापान के पीएम शिंज़ो आबे अहमदाबाद पहुंचे, पीएम मोदी के साथ रोड शो में लेंगे हिस्सा

# पीएम मोदी और शिंजो आबे के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा अहमदाबाद 

बता दें कि यह सम्मेलन मोदी और अबे के बीच चौथा वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा, जहां दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी के ढांचे के तहत बहुमुखी सहयोग में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

जापान उन दो देशों में से एक है, जिनके साथ भारत के ऐसे वार्षिक शिखर सम्मेलन होते है, दूसरा देश रूस है।

दोनों देशों के प्रधानमंत्री भारत-जापान बिजनेस लीडर फोरम में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Indo-Japan visit road-show Shinzo Abe Narendra Modi Gujrat Ahemdabad
Advertisment