Advertisment

LIVE: एयर इंडिया मारपीट विवाद पर संसद में रवींद्र गायकवाड़ ने दी सफाई, मारपीट से मुकरे कहा धक्का मुक्की हुई थी

बजट सत्र के दूसरे चरण में आज दोनों सदनों में एक बार फिर जीएसटी को लेकर चर्चा हो सकती है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
LIVE: एयर इंडिया मारपीट विवाद पर संसद में रवींद्र गायकवाड़ ने दी सफाई, मारपीट से मुकरे कहा धक्का मुक्की हुई थी

फाइल फोटो

Advertisment

बजट सत्र के दूसरे चरण में आज दोनों सदनों में एक बार फिर जीएसटी को लेकर चर्चा हो सकती है। केंद्र सरकार किसी भी हालत में इसे दोनों सदनों से पास कराकर जुलाई में लागू करना चाहती है।

इसी को लेकर बीजेपी ने भी संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी करीब 9.45 बजे बैठक बुलवाई है जिसमें जीएसटी में संशोधन को लेकर वोटिंग करवाई जाए या नहीं इसपर चर्चा होगी।

इससे पहले बुधवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान जन अधिकार पार्टी के संस्थापक और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तार को लेकर चर्चा हुई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बिहार सरकार से उसकी रिपोर्ट मांगी है।

LIVE UPDATES:

# गायकवाड़ पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित

# गायकवाड़ पर लगे आरोपों पर कानून अपना काम कर रहा है:अशोक गजपति राजू 

# विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा विमान की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता

# मुझपर लगा धारा 308 हटाया जाए और मुझ पर लगा बैन हटाया जाए:सांसद गायकवाड़

# कर्मचारी ने मुझसे विमान में कहा मैं एयर इंडिया का बाप हूं:सांसद गायकवाड़

# मुझसे एयर इंडिया के अधिकारी ने पहले बदतमीजी की:सांसद गायकवाड़

# मुझपर एफआईआर दर्ज किया गया है। मुझपर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया गया है एफआईआर में :सांसद गायकवाड़

# विनम्रता मेरा स्वभाव है :सांसद गायकवाड़

# पहले मुझे धक्का मारा गया उसके बाद मैने धक्का मारा :सांसद गायकवाड़

# विमान में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ बुरा बर्ताव किया :सांसद गायकवाड़

# एयर इंडिया कर्मचारी विवाद पर संसद में अपना पक्ष रख रहे हैं शिवसेना सांसद गायकवाड़

#मुझे खेद है कि मंत्री महोदय को इस घटना की जानकारी कम है, इनसे ज्यादा तो न्यू यॉर्क टाइम्स को मालूम है: गुलाम नबीं आज़ाद, कांग्रेस के नेता

# जैसा बताया जा रहा है, इस तरह की घटना नहीं हुई है: मुख्तार अब्बास नकवी

# राज्यसभा में अलवर में गोरक्षकों द्वारा कथित तस्करों की पिटाई के मामले पर विपक्ष का हंगामा 

# दिग्विजय सिंह ने उठाया था मामला

# राज्यसभा में उठा अलवर पिटाई का मामला

Source : News Nation Bureau

GST Arun Jaitley Goods and service tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment