दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई। इस हादसे में अभी तक 1 मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक मासूम को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचा लिया है।
अभी तक एक बच्चे समेत 6 लोगों को बचाया जा चुका है। एनडीआरएफ ने 1 मजदूर के मारे जाने की पुष्टि भी कर दी है। हालांकि गाजियाबाद के डीएम के मुताबिक अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है। यह घटना गाजियाबाद के आकाश नगर इलाके में हुई है।
गाजियाबाद की डीएम रितू माहेश्वरी ने कहा, 'शुरुआती जांच में लग रहा है कि इमारत के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 7 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अभी तक कोई कैजुअलिटी नहीं हुई है और राहत-बचाव कार्य जारी है।'
निर्माणाधीन इमारत के मलबे में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य चला रही है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक यह इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही थी। यह हादसा गाजियाबाद के मिशेलगढ़ी इलाके में हुआ है।
Live Update
# गाजियाबाद इमारत हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
# हादसे में घायल मजदूरों ने बताया कि जो इमारत गिरी है उसमें सुबह ही दरार नजर आ रही थी लेकिन बिल्डर ने उन्हें दरारों में सीमेंट भरकर उपरी तल पर काम जारी रखने के लिए मजबूर कर दिया। हमलोग जब उपरी तल पर काम कर रहे थे उसी वक्त यह हादसा हो गया और पूरा इमारत धराशायी हो गया।
Labourers working at the building collapsed in Ghaziabad say'A crack appeared in the column of the building this morning,Builder told us to fill the cracks with cement & forced us to continue. We were working on the upper floor, the column must have collapsed at the ground floor' pic.twitter.com/fwZTq1XQpX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
# गाजियाबाद जोन के आईजी लॉ एंड आर्डर ने कहा जैसे ही हमें जानकारी मिली पुलिस तेजी से हादसे वाली जगह पहुंची। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हमने अभी तक 7 लोगों को बाहर निकाला है जिसमें एक शख्स की मौत हो चुकी है जबकि 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बार जब राहत और बचाव कार्य खत्म हो जाएगा तो हम इसकी जांच करेंगे की हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है।
As soon as we got info police was the first responder,rescue is being done on war footing. We have rescued 7 people out of whom 1 died & 6 are in hospital. Once rescue ops are completed we will investigate who are responsible for it: IG law & order, on Ghaziabad Building Collapse pic.twitter.com/m1EW6k0Tdb
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
# एनडीआरएफ ने हादसे में एक शख्स के मौत की पुष्टि की
Building Collapased at Aakash Nagar, Ghaziabaad(UP):-
So far, 2 live person rescued and 1 body retrived. Ops continues.— NDRF (@NDRFHQ) July 22, 2018
# उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी को को हादसे वाली जगह जाने का दिया आदेश। सीएम ने राहत बचाव कार्य को तेज करने के साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के भी दिए निर्देश
UP CM Yogi Adityanath CM directs DM & SSP Ghaziabad to visit the site of building collapse in Ghaziabad, to take immediate action for rescue operations along with NDRF and lodge an FIR and take action against those guilty. (File pic) pic.twitter.com/pm4eBmC6IZ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
# गाजियाबाद की डीएम रितू माहेश्वरी ने कहा, 'शुरुआती जांच में लग रहा है कि इमारत के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Prima facie, there seems to be issues with quality of the building. A magisterial inquiry has been ordered. 7 people have been rescued and sent to hospital. There is no casualty as of now. Rescue ops are underway: Ritu Maheshwari, Ghaziabad DM on building collapse in Missal Gadi pic.twitter.com/o1AjX62cfm
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
# गाजियाबाद के डीएम ने कहा हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है
# निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से राहत और बचाव में दिक्कत
#UPDATE: National Disaster Response Force (NDRF) team has rescued a person from the site of a five-storey building collapse in Ghaziabad's Missal Gadi. One body has also been recovered by the team. pic.twitter.com/wJMUmsY8O4
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
# एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद, चलाया जा रहा राहत कार्य
# एक बच्चे समेत कई 6 लोगों को बचाया गया
# हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत
# अवैध तौर पर कराया जा रहा था इमारत का निर्माण
# गाजियाबाद में पांच मंजिला इमारत ढही
Ghaziabad: Four people injured after a five-storey building collapsed near Missal Gadi. Police, fire dept and two NDRF teams are present at the spot. Rescue operation is underway. pic.twitter.com/J4Fo9Do7aJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2018
गौरतलब है कि अभी बीते हफ्ते ही यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक 6 मंजिला इमारत ढह गई थी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। मलबे में दबे लोगों और शवों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की कई टीमों को तीन दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी थी।
और पढ़ें: आज ट्विटर पर पीएम मोदी दे रहे लोगों की 'मन की बात' का जवाब, आपने सवाल पूछा क्या?
एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूणे से भी एक बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई थी। पूणे के मुंडवा के केशवनगर में एक बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी जिसमें कई लोग दब गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने 8 लोगों को इस हादसे में सुरक्षित बचा लिया था।
और पढ़ें: सोनिया गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू
Source : News Nation Bureau