किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने रोका

किसानों और सरकार के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत में दो मुद्दों पर बात बन गई है. हालांकि, दो बड़े मुद्दों- कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग और मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP पर लीगल गारंटी को लेकर अभी भी बात नहीं बन पाई है. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Farmers Protest Live Updates

किसान आंदोलन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का आज 36वां दिन है. किसानों की सरकार के साथ बातचीत बुधवार को पटरी पर तो लौटी और बिजली के शुल्क तथा पराली जलाने से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर उनकी चिंताओं को दूर करने पर सहमति भी बनी, लेकिन नए कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दायरे में लाने की उनकी मुख्य मांग पर कुछ फैसला नहीं हो सका. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

किसान आंदोलन लाइव farmers-protest-live farmers-protest-live-updates farmers-protest-2020 farmers-protest-news farmers-protest-in-delhi latest-farmers-protest-news किसान आंदोलन
      
Advertisment