दक्षिणी कश्मीर के बामनू इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अबतक 2 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल है। ये इलाका पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है।
बामनू में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अब भी भारी गोलीबारी हो रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पुलवामा में ऑपरेशन अभी भी जारी है।
रविवार की रात को पुलवामा जिले में आतंकियों के छिपे होने की सूचने मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी सर्च अभियान के दौरान बामनू आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार इज़राइल, सायबर सुरक्षा पर होगी बात
जब मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया और उसके शव को कब्जे में लेने के लिए आगे बढ़ने लगे तो तीसरा आतंकी उनपर ग्रेनेड फेंक कर भाग गया।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 25 हफ्ते की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की इजाज़त
HIGHLIGHTS
- पुलवामा के बामनू में आतंकियों से मुठभेड़ जारी
- मुठभेड़ में अबतक मारे जा चुके हैं दो आतंकी, 6 लोग घायल
Source : News Nation Bureau