Advertisment

विधानसभा चुनाव परिणाम 2017:यूपी में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत, मणिपुर, गोवा में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

आज वो दिन है जिस दिन पर पूरे देश की नजर टिकी है। यानी आज पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों के परिणाम आएंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव परिणाम 2017:यूपी में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत, मणिपुर, गोवा में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

Advertisment

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली है। यूपी में मोदी लहर की वजह से बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

वहीं उत्तराखंड पर भी बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। हालांकि पंजाब में कांग्रेस को सफलता मिली है और उसकी सत्ता में वापसी होने के आसार हैं। मणिपुर और गोवा में बीजेपी-कांग्रेस की बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अभी तक के रूझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी और कांग्रेस 14-14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि मणिपुर में बीजेपी 20 और कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त है।

Live Update:

गोवा में भी कांग्रेस ने 17 सीटों पर किया कब्जा, 13 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

मणिपुर में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस ने 28 सीटों पर किया कब्जा, बीजेपी ने 21 सीटें जीती

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा चुनाव परिणाम से साबित होता है कि गरीबों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है

गोवा में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने पर रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा, परिणाम के लिए हम किसी और पर आरोप नहीं लगाएंगे, हार की जिम्मेदारी हमारी है

अखिलेश यादव राज्यपाल राम नाईक को अपना इस्तीफा सौंप कर राजभवन से निकले

यूपी में बीजेपी की जीत साल 2014 के ही विकास के एजेंडे पर हुई है: वेंकैया नायडू

गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया

अखिलेश यादव ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक को सौंपा अपना इस्तीफा

चुनाव हारने के बाद ईराम शर्मिला ने राजनीति और चुनाव से लिया संन्यास

मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने 24 सीटे जीती, बीजेपी ने 22 सीटों पर किया कब्जा

ईवीएम पर बीएसपी के सवाल उठाने के बाद सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए: अखिलेश यादव

लोगों को समझाने से नहीं बहकाने से वोट मिलता है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने यूपी को आगे बढ़ाने का काम किया है: अखिलेश यादव

यूपी की जनता ने शायद बुलेट ट्रेन के लिए वोट दिया: अखिलेश यादव

जनता को हमसे भी अच्छा काम करने वाला चाहिए: अखिलेश यादव

कांग्रेस से गठबंधन आगे भी जारी रहेगा: अखिलेश यादव

आनेवाली सरकार समाजवादी पार्टी से भी अच्छा काम करके दिखाए: अखिलेश यादव

जनता ने जो निर्णय दिया है हम उसको स्वीकार करते हैं: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी की हार के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी 

बीजेपी से बाहर निकाले गए नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने चुनाव जीता

यूपी के बाहुबली और बीएसपी प्रत्याशी मुख्तार अंसारी चुनाव जीते

उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कांग्रेस के करण मेहरा से चुनाव हारे

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जबरदस्त सफलता पर देश की जनता का आभार जताया, कहा हर काम देश की 125 करोड़ जनता के लिए करूंगा

उत्तराखंड में सीएम हरीश रावत ने हार स्वीकार की, कहा मेरी वजह से हुई कांग्रेस की हार

मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी, 20 सीट पर बीजेपी को बढ़त, 18 सीटों पर कांग्रेस आगे

शाम 6 बजे राज्यपाल राम नाईक से मिलेंगे यूपी के सीएम अखिलेश यादव, सौंप सकते हैं अपना इस्तीफा

योग्यता के आधार पर सीएम का चुनाव होगा: अमित शाह

रविवार को उत्तराखंड, यूपी के सीएम के नाम पर रविवार को लगेगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की मुहर

रविवार को होगी बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक, पीएम मोदी भी जाएंगे बीजेपी दफ्तर: : अमित शाह

हम जनता के भरोसे पर शत-प्रतिशत खरे उतरेंगे: अमित शाह

इस जीत ने देश के प्रति बीजेपी की जिम्मेदारियों को और बढ़ाया है और पार्टी विनम्रता से इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती है: अमित शाह

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को बदहाली से अब बाहर निकालेंगे: अमित शाह

जनता ने नोटबंदी और बीजेपी के फैसलों पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है: अमित शाह

बीजेपी की जीत देश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का अंत करेगी और एक नए युग की शुरुआत होगी: अमित शाह

देश में आजादी के बाद नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं: अमित शाह

आजादी के बाद मोदी के नेतृत्व में देश के गरीब और पिछड़ों ने अपनी आस्था जताई है: अमित शाह

ये जीत नरेंद्र मोदी की, करोड़ों कार्यकर्ताओं की और बीजेपी में विश्वास रखने वालों की है: अमित शाह

आजादी के बाद यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत: अमित शाह

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

हार के बाद उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत देहरादून में अपना इस्तीफा देने गवर्नर हाउस पहुंचे

यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है

मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने कहा यूपी में बदलाव की लहर है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ मना रहे हैं जीत का जश्न

 बीजेपी चीफ अमित शाह दिल्ली के मुख्यालय में पहुंच चुके है 

मणिपुर में बीजेपी 13, कांग्रेस, 13, एपीएफ-3  अन्य 3 

ईवीएम मैनेज कर यूपी में चुनाव जीती है बीजेपी: मायावती

यूपी उत्तराखंड के नतीजे चौंकाने वाले, ये जीत गले उतरने वाली नहीं: मायावती

गोवा में कांग्रेस मुख्यमंत्री दिगंबर कामत जीते 

पंजाब: कल सीएम पद से इस्तीफा देंगे प्रकाश सिंह बादल

उत्तराखंडः सतपाल महाराज का बयान- संत का श्राप लगा हरीश रावत को

इलाहाबाद की करछाना सीट पर सपा का कब्जा 

यूपी में पंकज सिंह जीते नोएडा से जीते

हरिद्वार ग्रामीण सीट से हारे उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत

मुस्लिम बहुल इलाके देवबंद से जीते बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिंह 

हम जनादेश का सम्मान करते हैं, लेकिन विकास की राजनीति हार गई और वोटबैंक की राजनीति की जीत हुई: राजीव शुक्ला, कांग्रेस

गोवा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर हारे 

पंजाब में SAD 21, कांग्रेस 70, आप 23 अन्य 3

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी में मानी हरा, कहा- दूसरें नंबर पर आना भी बड़ी बात 

कांग्रेस का हाथ पापों से काला हो चुका है, इसे अब जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी: राज्यवर्धन सिंह राठौर, बीजेपी 

 उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी 15 हजार वोटों से आगे

सरोजनी नगर से स्वाति सिंह ने बनाई बढ़त, अनुराग हुए पीछे

 यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, आकंड़ा 300 के पार 

मणिपुर मुख्यमंत्री ओकराम सिंह  थौबल सीट से जीते  

रूझानों में फिर बीजेपी को बढ़त 

पंजाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया 

अमृतसर पूर्व में नवजोत सिंह सिद्धू आगे

गोवा में कांग्रेस, बीजेपी 3, एमएजी 1, अन्य 2 

पंजाब में SAD+ 28, कांग्रेस 48, आप 24, अन्य 1

वाराणसी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी की बढ़त

लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी आगे

यूपी: 339 सीटों का आया रूझान, बीजेपी+ 230, सपा+ 64 और बसपा 35, अन्य 10 सीटों पर आगे

मणिपुर में कांग्रेस 1, बीजेपी 1 और अन्य 1 

पंजाब में SAD 15, कांग्रेस 27, आप 18 अन्य 2

लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया 

1000 वोटों से पीछे चल रहे हैं गोवा के लक्ष्मीकांत पारसेकर

बाहुबली अमरमणि के बेटे अमनमणि नौतनवां सीट से आगे

उत्तराखंड: बीजेपी 10 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से 3500 वोटों से आगे 

य़ूपी में बीजेपी 47, सपा+ 15, बसपा 9 व अन्य 4

अमेठी में गायत्री प्रजापति ने बढ़ाई बढ़त 

स्वाति सिंह पीछे चल रही है, अनुराग यादव आगे 

उत्तराखंड में BJP और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे

अमेठी में बीजेपी की गरिमा सिंह आगे चल रही हैं

मणिपुर में इरोम शर्मिला पीछे चल रही है 

यूपी में नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह आगे

लखनऊ कैंट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे, SP की अपर्णा यादव पीछे

मणिपुर में मुख्यमंत्री ओकराम सिंह ओबोबी आगे  

पंजाब में लांबी सीट पर प्रकाश सिंह बादल आगे, अमरिंदर सिंह दूसरे पर 

मतगणना शुरू हो गई है, हमारी बड़ी जाती होगी: शिवपाल यादव, सपा 

यूपी में सरधाना से संगीत सोम और इलाहाबाद से सिद्धार्थ नाथ सिंह आगे

पंजाब में पहला रूझान, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

यूपी में रामपुर सीट से एसपी के आजम खान पीछे

मणिपुर में 60 सीटों के लिए 11 सेंटर्स में मतगणना शुरू 

यूपी में 2 पर बीएसपी आगे 

यूपी में 4 सीटों पर सपा आगे

यूपी में 7 सीटों पर बीजेपी आगे 

यूपी में सपा-कांग्रेस, BJP और BSP में कांटे की टक्कर 

यूपी के कुंडा से निर्दलयीय प्रत्याशी राजा भईया आगे

यूपी में मऊ से बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी आगे

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 27 जगहों पर 54 सेंटर में मतगणना शुरू हो गई है 

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर  में मतगणना शुरू 

यूपी के मुरादाबाद में मतगणना सेंटर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम  

assembly-election-results UP Manipur Goa punjab Uttarakhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment