राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर चुनावों की तारीख का ऐलान कर रहा है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता को लेकर भी अहम दिशा निर्देश जारी होंगे।
देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिये तारीखों की घोषणा की गई। जिसमें पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
LIVE UPDATES:
# 20 जुलाई को वोटों की गिनती होगी और परिणाम भी आएंगे
# 17 जुलाई को वोटिंग होगी, अगर ज़रूरत होगी तो
# नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 1 जुलाई
# नामांकन पत्रों की समीक्षा 29 जून को
# नामांकन की अंतिम तारीख 28 जून
# 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिये जारी होगी नोटिफिकेशन
# अगले महीने प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो रहा है
# निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारिया की जा रही हैं
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति तैयार कर रहा है। हालांकि दोनों ही पक्षों ने अभी तक उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। विपक्ष एक साझा उम्मीदवार को लेकर मशक्कत कर रहा है।
इधर बीजेपी भी कोई ऐसा उम्मीदवार खोज रही है जिस पर सहमति बनाई जा सके।
बीजेपी अपने सहयोगी दलों, विधानसभा, विधान परिषदों और दोनों सदनों के सांसदों के आंकड़ों के अनुसार बाज़ी मारती हुई दिख रही है। लेकिन विपक्ष के उम्मीदवार उतारने की स्थिति में मुकाबला कड़ा हो सकता है।
Source : News Nation Bureau