Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव: दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को होगा मतदान, 18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। जिसके तहत पहले चरण के चुनाव के लिये वोटिंग 9 दिसंबर को होंगे और दूसरे चरण के लिये वोटिंग 14 दिसंबर को कराई जाएगी

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गुजरात विधानसभा चुनाव: दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को होगा मतदान, 18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

गुजरात चुनाव: EC ने किया तारीखों का ऐलान

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जोर पकड़ते प्रचार के बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक राज्य विधानसभा के चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। 

चुनाव आयोग के अनुसार राज्य के पहले चरण के चुनाव के लिये वोटिंग 9 दिसंबर को होंगे और दूसरे चरण के लिये वोटिंग 14 दिसंबर को कराई जाएगी। चुनाव परिणाम हिमाचल के चुनावों के साथ ही यानि 18 दिसंबर को ही घोषित किये जाएंगे।  

Live Updates:

# वोटो की गिनती 18 दिसंबर को होगी

# पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी 14 दिसंबर को 

# दूसरे चरण में 93 सीटों पर होगा चुनाव 

# पहले चरण में 89 सीटों पर होगा चुनाव 

# दो चरणों में होगा चुनाव 

# चुनाव आयोग मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी 

# चुनाव आयोग मोबाइल एप लॉन्च करेगा

# टीवी, सिनेमा और अखबारों और दूसरी जगह पर आने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर रहेगी नज़र  

# सभी उम्मीदवारों को खोलना होगा खाता 

# उम्मीदवारों के लिये खर्च की सीमा 28 लाख रुपये होगी

# चुनावी खर्च के लिये विशेष बैंक खातों का होगा प्रबंध

# बड़ी चुनावी रौलियों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

# सभी पोलिंग बूथों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

#VVPAT के कागजों की भी होगी गिनती

# राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू

# 102 पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला चुनाव अधिकारी 

# गुजराती भाषा में वोटिंग गाइड कराई जाएगी उपलब्ध

# VVPAT वोटिंग मशीनों का किया गया है इंतज़ाम

# राज्य के 4 करोड़ 30 लाख मतदाता चुनावों में लेंगे हिस्सा

# 50 हज़ार 128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

# राज्य की 182 सीटों के लिये होगा चुनाव

# बिजली और सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है। 

पिछले दिनों कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तंज कसते हुए लिखा, 'गुजरात सरकार की सभी रियायतें और मुफ्त घोषणाओं के बाद चुनाव आयोग अपनी विस्तारित छुट्टी से लौटेगा। चुनाव आयोग ने पीएम को अधिकृत किया है कि वह अपनी अंतिम चुनावी रैली में गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा करें।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संवैधानिक निकाय पर सवाल खड़ा करने का कांग्रेस के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Source : News Nation Bureau

Gujarat polls 2017 dates Gujarat elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment