नीतीश कुमार छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया था। जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद आरजेडी के नेता लालू यादव ने मीडिया से पहली बार बात किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। लालू ने कहा, 'नीतीश कुमार बहुत बड़ा अवसरवादी नेता हैं।' इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को भस्मासुर बताया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लालू यादव ने अपने बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पाक साफ बताया। उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा पूरी तरह से पाक साफ है।' गठबंधन टूटने को लेकर उन्होंने कहा, 'ये मैच फिक्स था।'
Live Updates:
# सूत्रों के हवालों से खबर, नीतीश के बीजेपी से मिलकर सरकार बनाने से शरद यादव खुश नहीं, राहुल गांधी से मिले। शरद ने नाराज जेडीयू नेताओं की बैठक बुलाई
# वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है वो लोकतंत्र के लिए शुभ संदेश नहीं है। उन्होंने कहा है, 'देश की आम जनता को आगे आकर लोकतंत्र को कमज़ोर होने से बचाना होगा।'
# नीतीश कुमार पर है मर्डर का केसः लालू यादव
# 28 जुलाई को नीतीश कुमार साबित करेंगे बहुमत, विशेष सत्र में साबित करेंगे बहुमत
# बीजेपी और आरएसएस के बीच ये मैच फिक्स थाः लालू
# मेरा बेटा पूरी तरह से पाक साफ है: लालू
# नीतीश कुमार बहुत बड़ा अवसरवादी नेता हैंः लालू
नीतीश कुमार और बीजेपी की रिश्तों को लेकर लालू ने कहा, 'नीतीश ने बीजेपी को खाने पर बुलाकर थाली खींच लिया था।' प्रेस कांफ्रेेंस के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को धोखा दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मोदी और शाह के खानदान के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।' शरब बंदी को लेकर कहा कि नीतीश ने ढोंग किया। शराब बंदी से गरीब लोग मारे गए।
CM बनने के बाद बोले नीतीश, बिहार का विकास ही हमारा लक्ष्य
नीतीश कुमार ने कांग्रेस के साथ धोखाधड़ी किया, ये खिचड़ी पिछले चार महीने से पक रही थीः राहुल
सुशील मोदी बने बिहार के उप-मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री
# मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन, सुशील मोदी होंगे डिप्टी सीएम
# लालू बेचैन हैं, उनकी खुद की पार्टी में विरोध होने वाला हैः नितिन नवीन, बीजेपी
# लालू यादव के बयान पर बोले संजय सिंह, 'कोई नीतीश पर दाग नहीं लगा सकता, हमारी पार्टी अपनी राय रखेगी और न्यायालय तक इसको घसीटेगी'
# राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण की तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला
# जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा, 'मेरी जमीर इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं उनके इस कदम का समर्थन करूं।'
खबर यह भी आ रही है कि महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु पुल को ब्लॉक कर दिया है। पुल ब्लॉक होने के बाद बिहार के उत्तरी हिस्सों से पटना का संपर्क कट गया है।
इसे भी पढ़ेंः सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, राजभवन के बाहर धरने पर बैठे RJD विधायक