/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/09/36-sensex_6.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। काले धन और भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट को बैन कर दिया। इस पर सभी तबकों से प्रतिक्रियाएं आ रही है।
इधर शेयर बाज़ार के खुलते ही उसमें भारी गिरावट देखी जा रही है और इसके पीछे ग्लोबल कारण बताए जा रहे हैं। बाज़ार में गिरावट के लिये सरकार के नोट बैन किये जाने के फैसले को ज़िम्मेदार नहीं माना जा रहा है।
लाइव अपडेट:
# इसे सफल बनाने के लिये हमें मिलकर काम करना है, किसी को डरने या परेशान होने की ज़रूरत नहीं है: पेट्रोलियम मंत्री धरमेंद्र प्रधान
# सभी पेट्रोल पंप पर 11 नवंबर तक 500 और 1000 के नोट स्वीकार किये जाएंगे: पेट्रोलियम मंत्री धरमेंद्र प्रधान
# 500 और 1000 के नोट को खाते में जमा करने पर नियमानुसार टैक्स देना होगा: अरुण जेटली
# कालाधन जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है: अरुण जेटली
# फिलहाल कैश की जगह चेक का इस्तेमाल करें: अरुण जेटली
# सभी राज्यों को इस फैसले से फायदा होगा, 3-4 हफ्तों में नए नोट आ जाएंगे: अरुण जेटली
# जो लोग ईमानदारी से जीवन जी रहे हैं वो सरकार के इस फैसले से खुश हैं, इससे भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद को खत्म करने में सहायता मिलेगी: वित्तमंत्री अरुण जेटली
# नोट बैन के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
#WATCH: Panic among public as Govt scraps Rs 500 and Rs 1000 notes, people face problems as they visit medical stores in Lucknow. pic.twitter.com/l4LO1NUYsH
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2016
#WATCH: Passenger at Patna railway station, unable to buy a ticket, shares ordeal due to scrapping of Rs 1000 notes pic.twitter.com/Bs0WtDekwG
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016
# भारत जितना नोट छापता है उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तान भारतीय नोट छापता है, प्रधानमंत्री के इस फैसले से आतंक को हो रही फंडिंग पर रोक लगेगी। निर्मल सिंह, उप-मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर
# हम प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हैं, देशवासियों से अपील है कि वो इस काम में सहयोग दें: रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
# गुड़गांव टोल प्लाज़ा पर भारी भीड़, लोग का प्रतिबंधित नोट चलाने की कोशिश
# नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के नोट बैन के निर्णय का किया स्वागत
We appreciate the initiative taken by Modi govt for scrapping the currency notes of Rs 1000 & Rs 500: Bihar CM Nitish Kumar
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016
# बीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चौहान ने कहा, शेयर बाजार पर सरकार के फैसले का असर नहीं, शेयर बाजार में पूरी तरह से कैशलेस काम होता है
# नोट पर बैन एक राजनीतिक हथकंडा है, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों सो ध्यान हटाने के लिये ये फैसला लिया गया है: सीताराम येचुरी
This demonetisation is attempted as a gimmick to divert attention from serious social and political failures of this govt in past 2.5 years.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 9, 2016
# सेनसेक्स में 1680 अंक की गिरावट
#FLASH: Markets open, Sensex down over 1500 points and Nifty down over 500 points
— ANI (@ANI_news) November 9, 2016
# डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, सोच समझ कर लिया गया फैसला नहीं है ये, सरकार को इस फैसले को वापल लेना चाहिये
# टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, विदेशों में जमा कालाधन लाने की बजाय सरकार लोगों पर बेवजह दबाव बना रही है