हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली पुलिस, वकील के दफ्तर में तलाशी के लिए पहुंची

दिल्ली पुलिस हनीप्रीत के वकील के दफ्तर पहुंची है। दिल्ली पुलिस वहां हनीप्रीत के वकील के दफ्तर में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के इरादे से पहुंची है।

दिल्ली पुलिस हनीप्रीत के वकील के दफ्तर पहुंची है। दिल्ली पुलिस वहां हनीप्रीत के वकील के दफ्तर में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के इरादे से पहुंची है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली पुलिस, वकील के दफ्तर में तलाशी के लिए पहुंची

हनीप्रीत के वकील के दफ्तर दिल्ली पुलिस की दबिश (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस हनीप्रीत के वकील के दफ्तर पहुंची है। दिल्ली पुलिस वहां हनीप्रीत के वकील के दफ्तर में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के इरादे से पहुंची है।

Advertisment

इससे पहले मंगलवार को महीने भर से अधिक समय से फरार चल रही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत की अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

हनीप्रीत की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली कोर्ट ने कहा था, 'इस मामले में जमानत देना दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।' अदालत ने कहा, 'हनीप्रीत लगातार गिरफ्तारी से भाग रही है इस कारण उन्हें अग्रिम जमानत लेने का हक नही है।'

इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि, 'दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का मतलब समय को बर्बाद करने का तरीका है। हनीप्रीत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करना चाहिए थी।'

हनीप्रीत को जाना होगा जेल, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल

रेप केस में गुरमीत की गिरफ्तारी के बाद से हनीप्रीत पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए हनीप्रीत छुपी रही।

हनीप्रीत को पकड़ने की कवायद में दिल्ली हरियाणा पुलिस चक्कर में लगी रही। आखिर में दिल्ली हाई कोर्ट में हनीप्रीत के वकील ने उसकी अग्रिम जमानत की याचिका यह कहकर दायर की कि वो दिल्ली में ही है और जान का ख़तरा होने के चलते सामने नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

delhi-police Honeypreet honeypreet lawyer
      
Advertisment