Farmers Protest:विरोध करना अधिकार है, क्यों रोका जा रहा किसानों को: पंजाब सीएम

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग बाधित रहेगा. प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. जिन्हें चंडीगढ़ जाना है तो वह खरखौदा से रोहट नहर पुल से बड़वासनी से गन्नौर के रास्ते जीटी रोड से जाएंगे.

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग बाधित रहेगा. प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. जिन्हें चंडीगढ़ जाना है तो वह खरखौदा से रोहट नहर पुल से बड़वासनी से गन्नौर के रास्ते जीटी रोड से जाएंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Fact Check

किसानों की रैली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

किसान रैली को लेकर किए गए ऐलान पर दिल्ली में पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने अपने अपने जिला बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस खासकर बड़ी गाड़ियों को चेक कर रही है. कल दोपहर बाद से ही पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया है. इतना ही नहीं रात में अलग-अलग जिला पुलिस की टीम बॉर्डर एरिया पर चेकिंग बढ़ा दी. ताकि पता चल सके कि बड़ी गाड़ियों में तो लोग भर कर नहीं आ रहे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

farmers-protest farmers-protest-in-delhi farmers-protest-delhi farmers-protest-live-updates Farmers Movement In Delhi कृषि कानून किसान कानून किसानों का प्रदर्शन किसानों की रैली किसानों का प्रदर्शन लाइव
      
Advertisment