जाट आंदोलन टला, अब दिल्ली का घेराव नहीं करेंगे प्रदर्शनकारी, सीएम ने आरक्षण के दौरान अपंगों को स्थायी नौकरी देने का किया ऐलान

हरियाणा के 15 जिलों में एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

हरियाणा के 15 जिलों में एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जाट आंदोलन टला, अब दिल्ली का घेराव नहीं करेंगे प्रदर्शनकारी, सीएम ने आरक्षण के दौरान अपंगों को स्थायी नौकरी देने का किया ऐलान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (फोटो: ANI)

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और जाट नेता यशपाल मलिक के बीच जाट आंदोलन को लेकर हुई बातचीत सफल हुई। सोमवार से होने वाला जाट आंदोलन 15 दिन के लिए टाल दिया गया है। यह फैसला सरकार के साथ बातचीत के बाद जाट नेताओं ने लिया है। ऐसे में अब जाट आंदोलनकारी दिल्ली में संसद का घेराव नहीं करेंगे।

Advertisment

बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद में जाट आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। इस घटना में कुछ प्रदर्शनकारी और सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की जीप और बस को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ जाट आंदोलन की वजह से की गई नाकेबंदी से नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया।

LIVE UPDATES:

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा:

  • केंद्र सरकार के दो मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, पीपी चौधरी, हरियाणा सरकार के तीन मंत्री, यशपाल मलिक और अशोक के साथ मीटिंग हुई।
  • राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्तियां होने के बाद केंद्र में जाट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी
  • अब सरकार जो काम करेगी, कानून के तहत करेगी जिससे कोर्ट में कोई दिक्कत न हो।
  • जाट आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामले वापस लेने पर विचार किया जाएगा
  • आरक्षण का मुद्दा कोर्ट में है और जाट कम्युनिटी को न्याय मिलेगा
  • कोर्ट से फैसला आने के बाद हम भी राज्य में प्रक्रिया शुरू कर देंगे
  • जाट आरक्षण के दौरान अपंग हुए लोगों को स्थायी नौकरी दी जाएगी
  • घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  • लोगों से अपील है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से इन रास्तों से जाने से बचें, रात 8 बजे के बाद बंद हो जाएंगी ये सड़कें

जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा:

  • 50 दिनों के लंबे आंदोलन के बाद सीएम ने हमारी पांचों मांगे मान ली है
  • कल का मार्च स्थगित किया गया, दिल्ली कूच कार्यक्रम भी हमने स्थगित किया
  • 26 मार्च को राज्य कार्यकारी बैठक के बाद प्रदर्शन को लेकर फैसला लिया जाएगा

गौरतलब है कि जाट आंदोलन की अगुवाई कर रही अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति 20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने वाली थी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कुछ जिलों में धारा 144 लागू करने के साथ ही एनसीआर में मेट्रो सेवा बाधित करने का ऐलान भी किया गया था।

ये भी पढ़ें: UP में 'योगीराज' का आगाज, आदित्यनाथ ने सीएम तो केपी मौर्य और दिनेश शर्मा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

जाट नेता यशपाल मलिक और अन्य अपनी मांगों को लेकर गतिरोध दूर करने के लिए दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाट नेताओं से बातचीत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर आदित्यनाथ योगी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, ताकि वह जाट नेताओं के साथ बातचीत के लिए उपलब्ध रह सकें।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने कहा 'मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त से बेहतर अदाकारी नहीं कर सकता था'

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Haryana CM Khattar Jat Agitation
Advertisment