मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दलों ने सदन में साथ देने का दिया भरोसा: अनंत कुमार

18 जुलाई से शुरू हो रहे सांसद के मॉनसूत्र को बिना किसी व्यवधान के चलाने और उसे सफल बनाने के लिए आज केंद्र सरकार ने सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

18 जुलाई से शुरू हो रहे सांसद के मॉनसूत्र को बिना किसी व्यवधान के चलाने और उसे सफल बनाने के लिए आज केंद्र सरकार ने सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दलों ने सदन में साथ देने का दिया भरोसा: अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो)

18 जुलाई से शुरू हो रहे सांसद के मॉनसूत्र को बिना किसी व्यवधान के चलाने और उसे सफल बनाने के लिए आज केंद्र सरकार ने सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Advertisment

इस बैठक में मोदी सरकार विपक्षी दलों से महत्वपूर्ण बिलों को पास कराने में सहयोग करने की अपील करेगी ताकि हंगामा कम से कम हो और लटके हुए अहम बिलों को सरकार पास करा सके।

वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी तैयारी के तहत करीब 13 पार्टियों ने कांग्रेस के साथ मिलकर सोमवार को बैठक की और रणनीति पर चर्चा की।

Live updates

# केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, सर्वदलीय बैठक सकारात्मक रही, सभी दलों ने वादा किया है कि सदन के सुचारू तरीके से चलने में समर्थन करेंगे।

संसद के मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज शाम साढ़े पांच बचे नेताओं से करेंगे मुलाकात, सत्र के दौरान संसद सुचारू रूप से चलाए जाने पर होगी चर्चा

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद, शरद पवार और बीजेपी नेता भी पहुंचे

# मॉनसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी पार्टियां नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, राफेल डील, और भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र सरकार को घेरेगी।

इसके साथ ही उच्च शिक्षा में एससी एसटी आरक्षण को खत्म करना, मॉब लिचिंग, महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी और दलित उत्पीड़न के मामले को भी विपक्ष सदन में उठाएगा।

गौरतलब है कि पिछला संसद सत्र में भी हंगामे की भेंट चढ़ गया था और कई अहम बिल लटक गए थे। संसद सत्र में काम नहीं होने के लिए सरकार ने विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया था।

मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी आज शाम में सर्वदलीय दलों की बैठक बुलाई है।

Modi Government mansoon-session All Party Meeting
      
Advertisment