logo-image

CBSE पेपर लीक मामला : 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी

सीबीएसई पेपर लीक में पुलिस जांच में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब 10 व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की है जिसके जरिये पेपर लीक को अंजाम दिया गया था।

Updated on: 30 Mar 2018, 07:27 PM

नई दिल्ली:

सीबीएसई पेपर लीक में पुलिस जांच में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब 10 व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की है जिसके जरिये पेपर लीक को अंजाम दिया गया था।

बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर व्हाट्सएप के जरिये ही लीक किया गया था। पेपर को कम से कम 10 व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था।

क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इन सभी ग्रुप में करीब 50 से 60 सदस्य हैं। मामले की जांच और पूछताछ जारी है।

दिल्ली में छात्रों के विरोध को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई है। सीबीएसई ऑफिस और जंतर मंतर के पास छात्र शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।

Live Updates:

#देश के बाहर पेपर लीक नहीं, देश से बाहर के छात्रों के लिए नहीं होगी परीक्षाः एजुकेशन सेक्रटरी

#अनिल स्वरूप ने कहा-हमें छात्रों के हितों की चिंता है। छात्रों को दिक्कत ना हो इसलिए हम काम कर रहे हैं

#अनिल स्वरूप ने कहा-कक्षा 10वीं की दोबारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान 15 दिन में, केवल दिल्ली और हरियाणा में होगी परीक्षा

#12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी

#पेपर लीक के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहें हैं एजुकेशन सेक्रटरी अनिल स्वरूप

CBSE के रीजनल डायरेक्टर और सचिव ने पुलिस को दिल्ली और हरियाणा के परीक्षा केंद्रों, कर्मचारियों के नाम, परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों के नाम, प्रश्नपत्र जमा रखने वाले बैंकों के नाम समेत जरूरी जानकारियां सौंपी

#दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी, राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग की

#CBSE पेपर लीक का शिकायतकर्ता चंदन गुप्ता ने कहा,'मैंने 27 तारीख की रात 10:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम(पीसीआर) को कॉल करके प्रश्नपत्र मिलने की सूचना दी, लीक करने वाले का पता लगाया जाना चाहिए। पुलिस ने मुझसे पूछताछ की है।'

#मुंबई के पैरंट्स टीचर्स असोसिएशन ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलने का समय मांगा, असोसिएशन ने कहा- मुंबई क्षेत्र में 10वीं की परीक्षा दोबारा ना हो, इस क्षेत्र में पर्चा लीक नहीं।

# पंजाब के लुधियाना में पेपर लीक और दोबारा टेस्ट नहीं दिए जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन।

# उत्तर प्रदेश के कानपुर में पेपर लीक के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन।

# पूर्व शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'सीबीएसई पेपर लीक सिर्फ पेपर लीक नहीं है। एसएससी घोटाला एक बहुत बड़ी चिंता का विषय था। अगर सरकार इन गलत कारनामों की जिम्मेदारी नहीं लेगी तो कौन लेगा?'

# कुशक रोड स्थित केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास के बाहर धारा-144 लागू कर दी गई।

कक्षा 10वीं व 12वीं के गणित व अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों व उनके माता-पिता ने कहा कि इससे उन पर बहुत असर पड़ा है।

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को आयोजित करवाई थी जिसमें परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इसी तरह 28 मार्च को आयोजित दसवीं कक्षा के गणित का पेपर लीक हुआ था।

और पढ़ें: SC/ST एक्टः SC के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका